Bareilly: बाइकथॉन के लिए बरेलियंस का क्रेज उफान पर है. स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स से लेकर हर एज गु्रप के लोगों ने तैयारी तेज कर दी है. संडे को कैंट के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से स्टार्ट होने वाली साइकिल रैली के लिए सिटी के रजिस्ट्रेशन काउंटर्स पर वेडनसडे को भी जमकर भीड़ उमड़ी. अपना पार्टिसिपेशन पक्का कर चुके लोगों ने प्रैक्टिस भी स्टार्ट कर दी है.


Now it’s cycling time for Bareilliansबाइकथॉन को लेकर अब लेडीज सोसायटीज और स्कूल स्टूडेंट्स में जोश बढऩे लगा है। वह इसके लिए दिन रात प्रेक्टिस कर रहे हैं। क्रेजीनेस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस स्कूल में आई नेक्स्ट टीम रजिस्टे्रशन के लिए पहुंची, वहां एक्सपेक्टेशन से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। लेडीज ब्रिगेड भी शामिल


सिटी में हर तरफ अब बाइकथॉन का ही चर्चा हो रहा है। स्टूडेंट्स से लेकर डॉक्टर्स तक सब इससे जुड़ रहे हैं। लेडीज भी इसमें पार्टिसिपेशन को लेकर क्रेजी है। आलम यह है कि महज तीन दिन ही बचे होने की वजह से बरेलियंस अपनी तैयारी में किसी प्रकार की चूक नहीं रखना चाहते। इसी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके लोग अपनी तैयारियों को भी अंतिम रूप दे रहे हैं। 14 अक्टूबर को होने वाली इस रैली के लिए आप भी जल्दी अपना रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए। अब केवल तीन दिन बाकी है। कहीं आप पीछे न रह जाएं। हम भी हैं बाइकथॉन में

इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, रोटरी क्लब ऑफ बरेली साउथ, एनर्जी वल्र्ड जिम, गंगाचरण हॉस्पिटल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, एग्जेल्ट कोचिंग, एलाइट कोचिंग, प्रेम प्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट, सेक्रेड हाट्र्स, एसएसवी इंटर कॉलेज और एसआर इंटरनेशनल स्कूल ने बाइकथॉन में बड़े पैमाने पर शिरकत करने की तैयारी कर ली है।अल्मा मातेर स्कूल के डायरेक्टर राजीव ढींगरा खुद भी साइक्लिंग करते हैं तो उन्होंने अपने स्टूडेंट्स को भी बाइकथॉन में पार्टिसिपेशन के लिए कहा है। स्टूडेंट्स भी इसमें खूब इंटरेस्ट ले रहे हैं। सीनियर विंग के स्टूडेंट्स तो स्टडीज के बीच से टाइम निकाल कर ही प्रैक्टिस में जुटे हैं। उनके साथ उनके टीचर्स और स्कूल स्टाफ भी पार्टिसिपेशन की तैयारी कर रहा है। स्टूडेंट््स ने आई नेक्स्ट से शेयर किया कि आजकल वह स्टडी से टाइम निकाल कर ही इसके लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं उन्होंने अपने स्पोट्र्स टाइम को भी साइक्लिंग प्रैक्टिस के लिए एडजस्ट किया है। गल्र्स का कहना है कि वह अब तक साइक्लिंग के लिए इतनी क्रेजी नहीं थीं, जितनी कि वह अब हो गई हैं। उनका कहना है कि अब वह अपना फेसबुक टाइम भी साइक्लिंग में स्पेंड कर रही हैं। और इसमें उन्हें बहुत मजा आ रहा है। हेल्थ और फिटनेस के लिए शुरू?किया गया आई नेक्स्ट का यह कैंपेन बहुत अच्छा है और यह वास्तव में एक एन्वायरनमेंट फ्रेंडली इवेंट है। ऐसे इवेंट्स तो सिटी में टाइम टु टाइम ऑर्गनाइज किए जाने चाहिए। इसके बहुत बेनिफिट्स हैं।हार्टमन : देखते बन रहा जोशहार्टमन कॉलेज के स्टूडेंट्स बाइकथॉन के लिए क्रेजी हैं। वह रोज ही इस रैली के लिए प्रैक्टिस में लगे हुए हैं। इस प्रैक्टिस के दौरान भी उनका जोश देखते ही बन रहा है। गल्र्स भी इसमें पीछे नहीं हैं। उन्होंने बाइकथॉन में शामिल होने के लिए जमकर रजिस्ट्रेशन कराए हैं। जिन स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन अभी नहीं हो पाए हैं, वह रजिस्ट्रेशन कराने के लिए डिफरेंट काउंटर्स पर या आई नेक्स्ट ऑफिस में आकर भी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। हालत यह है कि रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिस में भी काउंटर ओपेन कर दिया गया है। स्कूल में जिन स्टूडेंट््स का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है वह इस काउंटर पर ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। स्टूडेंट्स ने इस कैंपेन को भी हाथों-हाथ लिया है। वह इसके सोशल कॉज से काफी जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं। स्टूडेंट्स खुद साइक्लिंग को फिटनेस के लिए बहुत जरूरी मानते हैं। वह कहते हैं कि उन्हें साइक्लिंग करने की वजह से मेंटल रिफ्रेशमेंट भी फील होता है। गल्र्स में बाइकथॉन का क्रेज कुछ ज्यादा ही है। वह इसके लिए जी-जान से प्रैक्टिस कर रही हैं। ताकि पूरा रन पार कर सकें।सेके्रड हाट्र्स : गल्र्स में दिख रहा ज्यादा क्रेजसेक्रेड हाट्र्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में बाइकथॉन का क्रेज स्टूडेंट्स के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है। वह तो साइक्लिंग प्रैक्टिस के लिए अपने टीचर से क्लास को एडजस्ट करने के लिए भी कह रहे हैं। बस या वैन से आने वाले स्टूडेंट्स ने भी बाइकथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। और वह उसके लिए जोश-ओ-खरोश से प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं। ब्वॉयज से ज्यादा क्रेजी यहां की गल्र्स नजर आ रही हैं। आई नेक्स्ट की पिक्चर में उनका जोश आप भी देख सकते हैं। ये गल्र्स अपनी घरों के बाहर पार्क में इसकी प्रैक्टिस कर रही हैं।


ये हैं स्पांसर्सबाइकथॉन के प्रेजेंटिंग स्पांसर सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड, को-स्पांसर आम्रपाली ग्रुप, मेडिट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, एसोसिएट स्पांसर युवा अधिवक्ता कल्याण समिति, गुरू क्रिस्पो हैं। इसके रिफ्रेशमेंट पार्टनर कमल डेयरी और चिल-एक्स हैं। गिफ्ट स्पांसर्स संजय एंटरप्राइजेज, भारत ऑप्टिकल्स, आउटडोर पार्टनर ऑरिजिन, रेडियो पार्टनर बिग 92.7 एफएम हैं।कल्चरल इवेंट्स का भी तड़काबाइकथॉन के दौरान कल्चरल इवेंट्स भी ऑर्गनाइज किए जा रहे हैं। इनमें लाइव बैंड परफार्मेंस, डांस परफार्मेंस भी शामिल हैं। प्रोग्राम का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन आईआईएफटी की गल्र्स का कल्चरल इवेंट होगा। वहीं एवरग्रीन सोसायटी भी कल्चरल इवेंट की तैयारी कर रही हैं। Bikeathon का ‘Evergreen’ excitementएवरग्रीन सोसायटी की मेंबर्स बाइकथॉन के लिए डेली प्रैक्टिस कर रही हैं। वे अपनी सोसायटी के अलावा अन्य महिलाओं को भी इसके लिए कन्विंस कर रही हैं। इसके अलावा सोसायटी की कुछ मेंबर्स स्टेज परफॉर्मेंस की तैयारी भी कर रही हैं। लेडीज के साथ-साथ बच्चे भी बाइकथॉन में पार्टिसिपेशन के लिए एक्साइटेड हैं। वे भी कहीं से पीछे नहीं हैं और अपनी मदर्स के साथ जमकर तैयारी कर रहे   हैं। उनके बीच कॉलोनी में साइक्लिंग शुरू हो गई है। सभी एक दूसरे को लेकर इंस्पायर्ड भी हो रहे हैं।
Body और mind दोनों को refresh करती है cyclingसाइकिल की राइडिंग मुझे और किसी भी व्हीकल से ज्यादा इंट्रेस्टिंग लगती है। मुझे साइकिल चलाना बहुत पसंद है। पुलिस में ओवर वर्किंग की वजह से अब तो इसके लिए ज्यादा टाइम नहीं मिलता लेकिन जब भी मौका मिलता है साइक्लिंग करने से नहीं चूकता। साइकिल चलाने से शरीर की फिटनेस भी बनी रहती है और मन रिफ्रेश रहता है। एजुकेशन टाइम में मैं साइकिल का ही इस्तेमाल करता था। मैं लोगों को भी सलाह दूंगा कि वो फिट रहने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करें। होती थी साइकिल रेस
साइकिल के इस्तेमाल से ईंधन की बचत हो जाती है। फिट बने रहने के साथ-साथ यह इकोनॉमिक भी है। बचपन में दोस्तों के साथ साइकिल से घूमने में बड़ा मजा आता था। कई बार दोस्तों के साथ साइकिल की रेस भी हो जाती थी। कभी मैं जीतता तो कभी दोस्त बाजी मार जाते थे। मैं छोटे बच्चों को भी साइक्लिंग करनी की सलाह देता हूूं। बच्चों को अधिक से अधिक साइकिल चलाना चाहिए। अगर स्कूल जाते हैं तो प्राइवेट व्हीकल की बजाय साइकिल से जाएं। आई नेक्स्ट द्वारा साइकिल रैली का आयोजन कराया जा रहा है। ये   काफी सराहनीय है। इस तरह के इवेंट्स तो होते रहने चाहिए। लोगों को इसमें बढ़-चढ़ कर पार्टिसिपेट भी करना चाहिए। Cycle in fashionआईआईएफटी के स्टूडेंट्स बाइकथॉन में कल्चरल इवेंट में पार्टिसिपेट कर रहे हैं। वह इसके लिए हार्ड वर्क  भी कर रही हैं। ताकि वह अपनी बेस्ट स्टेज परफॉर्मेंस दे सकें। वहीं हेल्थ और फिटनेस क ो प्रमोट करने के लिए ऑर्गनाइज कराई जा रही इस रैली में पार्टिसिपेशन को प्रमोट करने के लिए भी गल्र्स ने साइक्लिंग की। आईआईएफटी की डायरेक्टर मीनाक्षी खंडेलवाल ने कहा कि वह कल्चरल इवेंट के लिए गल्र्स को डायरेक्शन दे रही हैं। ताकि वह ठीक से प्रिप्रेशन कर सकें। वहीं कुछ गल्र्स बाइकथॉन में पार्टिसिपेशन केे लिए भी इंट्रेस्टेड नजर आ रही हैं। पर वह अब तक दस किमी के रन के लिए खुद को प्रिपेयर नहीं कर पा रही हैं। उनका कहना है कि उन्हें साइक्लिंग की प्रैक्टिस नहीं है, ऐसे में इतना स्टेमिना इतने कम समय में बना पाना आसान नहीं हैं। पर वह पार्टिसिपेंट्स को एनकरेज करने का काम जरूर करेंगी। गल्र्स बाइकथॉन को लेकर क्रेजी हैं।अल्मा मातेर : Facebook का time भी cycling में हो रहा spend Posted By: Inextlive