सिटी की हुई हवाई निगरानी
आज शाम से हैवी व्हीकल की सिटी में नो इंट्री
पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट BAREILLY: सावन व रमजान के मद्देनजर प्रशासन सिटी की सेफ्टी के लिए हवाई निगरानी करा रहा है। शिवरात्रि व अलविदा की नमाज एक ही दिन ख्भ् जुलाई को पड़ने के चलते ट्यूजडे को सिटी पर आसमान से नजर रखी गई। सिटी के सेंसिटिव एरिया में एयरफोर्स के विमान काफी देर तक मंडराते रहे। इसके अलावा डीएम ने पुलिस-प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं वेडनसडे दोपहर ब् बजे से फ्राइडे रात क्0 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। यहां से किया गया रूट डायवर्जन -लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल शाहजहांपुर से कांठ, जलालाबाद, कोलाघाट, मिर्जापुर, कलान, उसावां, म्याऊ, दातागंज, बल्लिया, देवचरा, भमोरा, आंवला, बिसौली, सहसवान, गुन्नौर, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए जा सकेंगे।-बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल सैटेलाइट, पीलीभीत बाइपास, इज्जतनगर, मिनी बाइपास होते हुए जाएंगे
-नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल इज्जतनगर, पीलीभीत बाइपास, बीसलपुर चौराहा, बिथरी, बड़ा बाईपास, फरीदपुर होते हुए शाहजहांपुर के रास्ते जा सकेंगे-बरेली से आगरा की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल पूरी तरह से बैन रहेंगे और रोडवेज व हल्के वाहन लालफाटक, रामगंगा, अखा, गैनी, अलीगंज, आंवला, कुंवरगांव, खेडानवादा, बदायूं होते हुए जाएंगे और वापसी का भी यही रूट रहेगा
-मुरादाबाद से लखनऊ की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल बिलारी, शाहबाद, आंवला, भमोरा, देवचरा, बल्लिया, दातागंज, कोलाघाट, जलालाबाद होते हुए जा सकेंगे। मुरादाबाद और रामपुर के बीच के हैवी व्हीकल भी शाहबाद होते हुए ही जा सकेंगे -किला एंव लीचीबाग के हैवी व्हीकल मिनी बाइपास से और श्यामगंज से हैवी व्हीकल्स सैटेलाइट होते हुए जा सकेंगे, इसके अलावा सिटी के सभी एरिया में हैवी व्हीकल की इंट्री पूरी तरह से बैन रहेगी