टेपों में जेबकतरों से सावधान
-श्यामगंज में टेंपो में जेबकतरे ने काटी जेब
-एक लाख में से सिर्फ 50 हजार ले जा सका BAREILLY: अगर आप ऑटो-टेंपो में सफर करते हैं तो अपनी पाकेट का जरूर ध्यान रखें, क्योंकि हो सकता है कि जब आप टेंपो से उतरें तो आपकी जेब रुपयों के साथ गायब हो। सिटी में इसी तरह का जेबकतरों का गैंग एक्टिव है, जो टेंपों में वारदातों को अंजाम दे रहा है। ट्यूजडे दोपहर में श्यामगंज चौराहे पर ऑटो सवार युवक की जेब कट गई। जेबकतरा एक लाख रुपये लेकर भागा, लेकिन भ्0 हजार की एक गड्डी गिर गई। लोगों ने उसका पीछा किया, लेकिन वो हाथ नहीं आया। कुछ दिनों पहले कोतवाली में भी एक ही टेंपो में अलग-अलग टाइम पर दो व्यापारियों की जेब कट गई थी। रिश्तेदार को देने जा रहा था रुपएमुकेश, बीसलपुर का रहने वाला है। वह बरेली में मार्केटिंग कंपनी में जॉब करता है। टूजडे दोपहर उसे अपने एक रिश्तेदार को इलाज के लिए एक लाख रुपये देने थे। वह सैटेलाइट बस अड्डे से श्यामगंज जाने वले टैंपो में बैठा था। जैसे ही टेंपो श्यामगंज पहुंचा तभी टेंपो में बैठा युवक उसकी जेब काटकर भागने लगा। उन्होंने उतरकर उसका पीछा किया, लेकिन जेबकतारा भागने में सफल रहा। इस दौरान भ्0 हजार रुपये की एक गड्डी गिर गई।