Bareilly: बरेलियंस को अब इलेक्ट्रिसिटी से रिलेटेड प्रॉब्लम के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सिटीजन चार्टर लागू कर दिया है. इसके तहत डिपार्टमेंट में


आने वाली शिकायतों को लिमिटेड टाइम पीरियड में सॉल्व किया जाएगा। ऐसा न होने पर कंज्यूमर हेड ऑफिस में कम्प्लेंट कर सकते हैं। -4 किलोवाट तक डोमेस्टिक कनेक्शन अर्बन एरिया में 1 दिन से 7 दिन के अंदर और रूरल एरिया में 1 दिन से 10 दिन के भीतर लग जाना चाहिए।-10 किलोवाट तक का डोमेस्टिक और कॉमर्शियल कनेक्शन 2 दिन से 15 दिन के अंदर लगना चाहिए।-10 किलोवाट से अधिक सभी कैटेगरी के इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन 3 से 30 दिन के अंदर लगा दिए जाएंगे।Document in need एसडीओ एके चौधरी ने बताया कि इलेक्ट्रिसिटी के नए कनेक्शन के लिए एप्लीकेशन के साथ आवेदक को बी एंड एल फॉर्म, पड़ोसी के इलेक्ट्रिसिटी बिल की फोटोकॉपी, डिक्लेरेशन लेटर, दो फोटो और कास्ट शेड्यूल के अनुसार सिस्टम लोडिंग सिक्योरिटी देनी होगी। इन्हें सबमिट करने के बाद ही कनेक्शन लगेगा।Fast action on meter complaint
एसडीओ एके चौधरी ने बताया कि मीटर की शिकायत की जांच करने के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। 100 केवीए तक की इलेक्ट्रिसिटी कैपेसिटी मीटर जलने की कंडीशन में 3 दिन के अंदर और 100 केवीए से ज्यादा के कनेक्शन वाले मीटर खराब होने पर 15 दिन के अंदर डिपार्टमेंट को मीटर बदलना होगा.सिटीजन चार्टर के अनुसार, इलेक्ट्रिसिटी की शिकायत के बाद कार्रवाई न होने की दशा में उपखंड अधिकारी के पास अपील लगानी होगी। एक महीने के अंदर ऐक्शन न होने की कंडीशन में आवेदक को अधिशासी अभियंता के पास दूसरी अपील लगानी होगी।

 

Posted By: Inextlive