Bareilly: मिड नाइट में जीसस के बर्थ के बाद मॉर्निंग में सेलिब्रेशन की शुरुआत चर्च में विशेष प्रेयर के साथ हुई. यहां पहुंचे लोगों ने एक-दूसरे को ईसा मसीह के जन्म की बधाइयां दीं. रोमन कैथोलिक चर्च में मिस्सा बलिदान हुआ इसके बाद सभी को परम प्रसाद दिया गया. चर्च में दिन भर मेंबर्स की आवाजाही का सिलसिला जारी रहा. इस मौके पर मैथोडिस्ट चर्च में बच्चों का बपतिस्मा संस्कार भी किया गया. इस संस्कार में बच्चे को जीसस के आशीर्वाद दिया जाता है और उसका नामकरण किया जाता है. क्रिसमस के दिन डीआईजी मेयर आदि भी चर्च में पहुंचे.


घरों में बना केक, हुई पार्टीक्रि समस के दिन घरों में भी पकवान बनाए गए। लोगों ने एक-दूसरे क ो घर जाकर क्रिसमस की बधाई दी। इस दिन घरों में क्रिसमस पार्टीज भी ऑर्गनाइज की गईं। प्रभु ईशु के जन्म के समय विशेष गीत गाए गए। मैथोडिस्ट चर्च में प्रेयर के बाद विशेष गीत और चर्च क्वायर की सिंगिंग हुई। इसके बाद प्रभु ईशु के संदेश के मुताबिक मैथोडिस्ट चर्च की ओर से स्ट्रीट मिनिस्ट्री ऑर्गनाइज की जाएगी। स्ट्रीट मिनिस्ट्री 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी।कैंडिल जलाकर मांगी विश


क्रिसमस के मौके पर चर्च में डिवोटीज ने कैंडिल जलाकर जीसस के जन्म की खुशी जाहिर की, वहीं उन्होंने विश भी मांगी। वहीं कु छ लोगों ने अपनी श्रद्धा अर्पित करने के लिए ऑल्टर पर भी कैंडल्स जलाईं। लोगों की मान्यता है कि क्रिसमस के दिन कैंडिल्स जलाकर जीसस से सच्चे मन से विश मांगने पर वह पूरी होती है। इस मौके पर मैथोडिस्ट चर्च के पास्टर सुनील मसीह ने कहा कि जिस तरह से प्रभु ईशु के आने से पहले फरिश्तों ने सभी को खुशी का संदेश दिया, उसी तरह सभी को खुशियों के संदेश मिलते रहें। चर्च में प्रेयर करने से प्रभु ईशु उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।सेंटा क्लॉज ने दिए गिफ्ट

चर्च में आने वालों को सेंटा क्लॉज ने गिफ्ट दिए। मैथोडिस्ट चर्च और फ्री विल मैथोडिस्ट चर्च में मेले जैसा माहौल रहा। यहां फ्रेंड्स ग्रुप ने खूब एंज्वॉय किया। वहीं बच्चे झूला झूलने में बिजी दिखे। वहीं फूड स्टॉल्स पर तो यूथ की ही भीड़ लगी रही। ठंड के बावजूद क ोई आइसक्रीम क ो एंज्वॉय कर रहा था, तो किसी क ो चटपटी चाट पसंद आ रही थी। बड़ों ने बच्चों क ो आशीर्वाद दिया, बच्चों ने एक-दूसरे को चूमकर क्रिसमस विश किया।

Posted By: Inextlive