Ready for jingle bell
सब जगह Carol
यूं तो क्रिश्चियन सोसाइटी में भी कई डिवीजन हैं। अपने शहर में ही कैथोलिक, मैथोडिस्ट और सीएनआई के साथ कई और चर्च हैं। क्रिसमस के मौके पर इन सभी चर्च में एक कॉमन बात देखने को मिलती है वह है कैरल सिंगिंग। दिसंबर के थर्ड वीक से ही कैरल सिंगिंग प्रोग्राम ऑर्गनाइज होने लगते हैं। बीते 18 दिसंबर को ईसाई पुलिया के सीएनआई के सेंट माइकल एंड ऑल एंजल्स चर्च में प्री क्रिसमस सेलिब्रेशन हुआ। इसमें कैरल सिंगिंग हुई। क्रिसमस के मौके पर भी हर चर्च में कैरल सिंगिंग होगी। बिशप कोनराड में चल रहे क्रिसमस फेट में भी कैरल सिंगिंग के प्रोग्राम प्रेजेंट किए गए।
पुरानी carols
सेंट अल्फॉन्सेस चर्च की गीतांजलि ने बताया कि इस मौके पर प्राइमरिली ट्रेडीशनल कैरल्स ही गाई जाती हैं। कैरल्स की बुक होती है इसे हिम्नेल्स कहते हैं। इसमें सालों-साल से चली आ रहीं कैरल्स का कलेक्शन होता है। बिना ट्रेडीशनल कैरल्स के कैरल क्रिसमस सेलिब्रेशन पूरा नहीं होता है।
Youngsters का creation
सेंट माइकल एंड ऑल एंजल्स चर्च में अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने आईं सुरभि ग्लोरी ने बताया कि उनका ग्रुप अपनी कैरल्स भी लिखता है। इलाहाबाद में उनके स्कूल में उनका बैंड है। अपने शहर में भी उनके कुछ फ्रैंड्स हैं। सब मिलकर नई कैरल्स तैयार करते है्रं। इन्हीं में से एक कैरल है, वह जन्मा सुरभि के अंकल ने 20 साल पहले एक कैरल बनाई थी।
No dance
यूं तो कैरल शब्द फ्रेंच के 'कैरोलÓ और लैटिन के 'कैरुलाÓ से बना है। दोनों का ही मतलब है सर्कुलर डांस लेकिन कैरल सिंगिंग के समय डांस नहीं किया जाता। कहते हैं कि काफी पहले कैरल सिंगिंग से डांस का चलन खत्म कर दिया गया था। अब केवल सर्कुलर या स्ट्रेट वे में खड़े होकर सिंगिंग की जाती है।
-बिशप एंथोनी फर्नांडिस
Party के लिए तैयार youth brigade
क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर यूथ के साथ मार्केट भी पूरी तरह से तैयार है। कोई अपने फ्रेंड्स के साथ इस दिन पार्टी करने का प्लान कर रहा है तो कोई छोटे बच्चों को गिफ्ट देने की। ऐसे में कई शॉप्स भी इस क्रिसमस नए-नए गिफ्ट आइटम के साथ मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं ताकि क्रिसमस का मजा दोगुणा हो जाए।
कई नए gift आए market में
नजदीक आते ही मार्केट में रौनक दिखाई दे रही है। क्या बच्चे, क्या बूढ़े सभी में क्रिसमस को लेकर जोश और उमंग दिखाई दे रहा है। इस फेस्टिवल को लेकर यूथ का उत्साह महंगाई पर भारी है। लोग बड़चढ़ कर क्रिसमस की खरीददारी कर रहे हैं। प्रियजनों को गिफ्ट देने के लिए मार्केट के सभी गिफ्ट शॉप पर खूब भीड़ जुट रही है। मार्केट में कई ऐसे गिफ्ट मौजूद हैं जो किसी का भी मन मोह सकते हैं। इसके अलावा क्रिसमस और न्यू ईयर वीसेज कार्डस की भी बिक्री जोरों पर है।
Cards की बिक्री बढ़ी
मार्केट में जहां 20 रुपये में सेंटा क्लॉज की कैप मौजूद है, वहीं 150 से 250 रुपए की रेंज में सेंटा की ड्रेस मिल जाएगी। मार्केट से क्रिसमस ट्री लेने के लिए आपको 20 से 100 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। दुकानदारों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल 30 से 40 परसेंट तक खरीददारी में इजाफा हुआ है। क्रिसमस सेलीब्रेट करने की यूथ ने क्या करी है प्लानिंग ये जानने की कोशिश की हमने।
इस बार फ्रेंडस के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट प्लान है। मैंने इस दिन के लिए काफी प्लानिंग कर रखी है। इस दिन को खास बनाने के लिए अपने फ्रेंड्स के लिए मैं एक पार्टी भी ऑर्गनाइज कर रही हूं।
- तान्या, स्टूडेंट
क्रिसमस के दिन मेरे घर पर तो कुछ खास नहीं होता लेकिन इस दिन मैं अपने फ्रैंड्स के साथ बाहर घूमने जाऊंगी और इस दिन का जमकर लुत्फ उठाऊंगी।
- अर्पिता, स्टूडेंट
इस बर क्रिसमस के मौके पर मैंने घर पर ही पार्टी की तैयारी की है। इस पार्टी में अपने दोस्तों के साथ मैं जमकर मस्ती करुंगी।
- कविता, स्टूडेंटइस दिन मैं अपने फ्रेंडस के साथ चर्च जाऊंगी। क्रिसमस को आपने फ्रेंड्स के साथ खूब इंज्वॉय करूंगी। इस दिन मैं छोटे बच्चों को गिफ्ट भी दूंगी।
- दिव्यांगी, स्टूडेंट
मेरी फैमिली में इस दिन कुछ खास तो नहीं होता लेकिन इस बार क्रिसमस मैं अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलीब्रेट करूंगी। इस दिन मैं अपने फ्रेंडस, टीचर और छोटे भाई, बहनों को गिफ्ट भी दूंगी।
- अक्शिका तिवारी, स्टूडेंट
इस बार क्रिसमस के मौके पर हमारी शॉप में सेंटा क्लॉज की ड्रेस, कैप, क्रिसमस ट्री जैसी सभी चीजें अवेलेबल हैं। खिलौनों में मौजूद शानदार लाइटिंग से सजे हुए सेंटा और प्रभु यीशू की इसबार डिमांड काफी है।
- गिरीश सिंह, ऋषि गिफ्ट प्वाइंट