- मृत्यु से जीवन में प्रभु यीशू के प्रवेश करने पर चर्चेज में सनराइज और ईस्टर सर्विस हुई

BAREILLY: प्रभु यीशू के पुनरुत्थान की खुशी संडे को ईस्टर के मौके पर ईसाई समुदाय के चेहरों पर दिखाई दी। सैटरडे देर रात गिरजाघरों में प्रभु के रिबर्थ की खुशी में आराधना का दौर शुरू हुआ। देर रात जागरण के बाद सुबह करीब चार बजे फ्री विल बैपटिस्ट चर्च से विशाल जुलूस निकला, जो बरेली क्लब होते हुए चौकी चौराहा पहुंचा। चर्च के सभी श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कैंडिल लाइट सर्विस और वर्शिप की गई। वहीं सुबह करीब आठ बजे शहर के बटलर प्लाजा क्राइस्ट मैथोडिस्ट, इज्जतनगर इंटर डिपेंडेंट, सुभाषनगर मैथोडिस्ट, सिविल लाइंस आर्मी सॉल्वेशन, मिशन हॉस्पिटल इंग्लिश मैथोडिस्ट समेत सभी गिरजाघरों में सनराइज सर्विस अदा की गई। जिसमें भारी तादाद में लोग मौजूद रहे।

प्रवचन को किया आत्मसात

प्रभु यीशू के पुनरुत्थान की खुशी में गिरजाघरों में सनराइज सर्विस और ईस्टर सर्विस हुई। फ्री विल बैपटिस्ट चर्च के पास्टर इंचार्ज सुनील सी मसीह ने बताया कि प्रभु यीशू मुर्दो के बीच से जी उठकर चेलों को दर्शन दिए। वहीं आलोक नगर इज्जतनगर इंटर डिपेंडेंट बैपटिस्ट चर्च पास्टर विलियम सैमुअल ने बताया कि मानवों के कष्टों को दूर करने के लिए ही मृत्यु पर विजय पाई और दोबारा जी उठे। जो सदैव हमारे पास रहते हैं। वहीं अन्य चर्चेज में भी स्तुति और प्रवचन का दौर चला।

Posted By: Inextlive