नेपाल से शामली ले जाई जा रही एक ¨क्वटल चरस एसटीएफ ने पकड़ी
- ट्रक के ऊपर टूल बाक्स में कट्टों तस्करों ने रखी थी चरस, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व हरियाणा में खपाते थे
- शामली के रहने वाले वाले हैं पकड़े गए दोनों आरोपित, खरीदी गई चरस के लिए एडवांस में दिये थे दस लाख रुपये बरेली : नेपाल से शामली ले जाई जा रही एक ¨क्वटल चरस बुधवार को एसटीएफ ने पकड़ ली। वाया ट्रक के जरिए तस्कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश व हरियाणा में खपाने के लिए चरस लेकर निकले थे। एसटीएफ को इसी बीच भनक लग गई। रिठौरा के पास ट्रक के ऊपर टूल बाक्स में कट्टों में रखी एक ¨क्वटल चरस के साथ दो आरोपितों इशफाक व मुजाहिर चौहान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित शामली के लोहरीपुर के रहने वाले हैं। दोनों के पास से चरस, ट्रक के साथ ड्राइ¨वग लाइसेंस, दो मोबाइल फोन, चार एटीएम, आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किया गया है। दो आरोपित गिरफ्तारचरस की सूचना पर हाफिजगंज के रिठौरा के पास चे¨कग शुरू हुई। चे¨कग को देखकर चरस लेकर आ रहा ट्रक पुलिस पिकेट से पहले ही सड़क किनारे रुक गया। इस पर चे¨कग कर रहे पुलिसकर्मियों को शक हुआ। पुलिसकर्मियों को ट्रक के पास आता देखकर चालक समेत दो लोग ट्रक से कूदकर भागने लगे। एसटीएफ की टीम ने दौड़ा कर दोनों को पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के ऊपर टूल बॉक्स में कट्टों में भरी एक ¨क्वटल चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम मुशाहिद व अशफाक निवासी शामली बताया। पूछताछ में मुशाहिद ने बताया उसका एक और पार्टनर कुर्बान निवासी भूड़ा थाना व जिला कैराना भी है। मुशाहिद स्वयं ही ट्रक चला रहा था और वही ट्रक का मालिक भी है। बताया कि हम तीनों लोग नेपाल से लेकर उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश आदि जगहों पर चरस सप्लाई करते हैं। खरीदी गई चरस के लिए दस लाख रुपये एडवांस दिये गए थे। शेष रकम माल बिकने के बाद देने की तय हुई थी। नेपाल के मुल्ला मियां से चरस खरीदी गई थी।
कुर्बान है कुख्यात अपराधी मुशाहिद ने बताया कि सर्दी के मौसम में चरस की खपत ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए पहले से ही स्टाक लगा रहे थे। तस्करी के पैसों से ही मुशाहिद ने ट्रक खरीदा था। एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि कुर्बान एक कुख्यात अपराधी है। लंबे समय से कुर्बान मादक पदार्थों की तस्करी करता है। उसका एक भाई नेपाल और दूसरा तिहाड़ जेल में बंद है। कुर्बान की भी तलाश जारी है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।आरोपितों के तीसरे साथी की तलाश की जा रही है। पकड़े गए दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है। नेपाल के रहने वाले व्यक्ति से चरस खरीदकर लाई गई थी।
- अजय पाल सिंह, एसटीएफ प्रभारी, बरेली यूनिट