-चाउमीन खाने से तीन बहनें हुए बेहोश, हॉस्पिटल में एडमिट

-दोस्त के भाई पर नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने का लगाया आरोप

BAREILLY: तीन बहनों को भूख लगी तो उन्होंने अपने भाई के दोस्त से खाने के लिए चाउमीन मंगा ली। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि भूख मिटाने वाली चाउमीन उन्हें हॉस्पिटल पहुंचा देगी। चाउमीन खाने से तीनों बेहोश हो गई। लड़कियों ने भाई के दोस्त पर चाउमीन में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी और चाउमीन बेचने वाले को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में पता चलेगा कि चाउमीन में कोई नशीला पदार्थ मिलाया गया था या फिर फूड प्वाइजनिंग से लड़कियां बेहोश हुई थीं।

सुबह गेट खुला होने पर चला पता

इंदु और कामिनी बसंत विहार, इज्जतनगर में रहती हैं। उनके मां-बाप नहीं हैं। सिर्फ एक भाई राहुल है। उनके ही घर में ममेरी बहन रानू भी रहती है। करीब एक सप्ताह पहले राहुल किसी काम से बाहर गया हुआ है। फ्राइडे सुबह तीनों बहनें घर में बेहोश पड़ी थीं। घर का दरवाजा भी खुला हुआ था। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया।

ख्0 रुपए की लेकर गया थ्ा चाउमीन

होश आने पर लड़कियों ने बताया कि राजा उनके भाई राहुल का दोस्त है। थर्सडे रात करीब साढ़े आठ बजे तीनों को भूख लगी थी। उन्होंने राजा को चाउमीन लाने के लिए ख्0 रुपए देकर भेजा था। राजा पास के ही ठेले से चाउमीन लेकर पहुंचा। सभी ने चाउमीन खायी और सोने चली गई। उसके बाद उन्हें होश नहीं कि क्या हुआ। उनका आरोप है कि राजा ने ही चाउमीन में कुछ मिलाकर ि1खलाया है।

मैंने कुछ नहीं मिलाया

पुलिस ने लड़कियों की शिकायत पर राजा और चाउमीन बेचने वाले को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में राजा ने चाउमीन में कुछ भी मिलाने से इंकार किया है। उसने बताया कि वह भी उनके साथ चाउमीन खायी थी। वहीं दुकानदार भी चाउमीन में कुछ भी मिलाने की बात से इंकार कर रहा है। एसएसआई नरेश सिंह ने बताया कि चाउमीन में जहर मिलाने का आरोप लगाया है। आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive