Bareilly: ट्यूजडे को दो घरों में घुसकर कुछ लड़कों ने जमकर आतंक मचाया. आरोपियों ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट की. चीख पुकार मचने पर आरोपी लड़के भाग गए. पीडि़तों ने आरोपी लड़कों पर मारपीट के अलावा लूटपाट का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


लड़ाई के बाद रंजिशगीता देवी थाना सुभाषनगर की शांति विहार मोहल्ले की रहने वाली हैं। गीता के मुताबिक कुछ दिनों पहले उसका बेटा मोनू और पड़ोस में रहने वाले राजकुमार शर्मा का बेटा अमन उर्फ कल्लू बैठे हुए थे। उसी दौरान मोहल्ले के ही रहने वाले सौरभ पांडेय और रजत पांडेय से उनकी किसी बात पर लड़ाई हो गई। इसके बाद से सौरभ के परिजन उनसे और पड़ोस में रहने वाले राजकुमार शर्मा से रंजिश मानने लगे। सामान किया तहस-नहस


गीता ने बताया कि सौरभ और रजत कई दिनों से कुछ लड़कों के साथ उनके और राजकुमार शर्मा के घर का चक्कर लगा रहे थे। ट्यूजडे को जब गीता घर में अकेली थी तो सौरभ और रजत के साथ कुछ लड़कों ने उनके और पड़ोस में रहने वाले राजकुमार के घर पर हमला कर दिया। सौरभ और रजत ने पहले तो उनके साथ मारपीट की, जिसमें उनके गले में बंधा मंगलसूत्र टूट गया। इससे भी मन नहीं भरा तो आरोपी ने पूरे घर में रखा सामान तहस-नहस कर दिया। गीता ने आरोपी लड़कों पर 2 तोले की सोने की चेन, 7 हजार रुपए लूटने का भी आरोप लगाया। बहू से की मारपीट

वहीं राजकुमार शर्मा ने बताया कि उनका बेटा दीपक ड्यूटी पर गया हुआ था। घर में वो और बहू शिल्पी थे। आरोपी लड़के उनके घर से सवा तोले की एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की पायल, सोने की एक अंगूठी, बहू के पास रखे 10 हजार रुपए और बैग में रखे 600 रुपए अपने साथ ले गए। आरोपी लड़कों ने शिल्पी के साथ भी मारपीट की, जिसमें शिल्पी के कान का कुंडल भी गायब हो गया है। पीडि़तों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। एसओ सुभाषनगर रंजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। मामले की जांच फिलहाल जारी है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। घर लौट रहे व्यापारी पर हमला डेढ़ लाख की ज्वैलरी ले उड़ेशॉप बंद करके लौट रहे एक ज्वैलर के साथ लुटेरों ने मारपीट की। मारपीट के बाद लुटेरों ने उनके पास से करीब डेढ़ लाख रुपए कैश और ज्वैलरी छीन ली। यही नहीं लुटेरों ने जाते-जाते व्यापारी पर फायर भी किया। हालांकि व्यापारी बच गया। दरअसल लुटेरे भीड़ इकट्ठी होती देख भाग खड़े हुए। व्यापारी ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बाइक पर सवार थे लुटेरे

करन सिंह वर्मा चौपुला थाना कोतवाली के रहने वाले हैं। करन की परसोना थाना बिथरी चैनपुर में वर्मा ज्वैलर्स के नाम से शॉप है। करन ने बताया कि ट्यूजडे की शाम को  वह ज्वैलरी शॉप बंद करने के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में परसोना रोड पर प्लाईवुड की फैक्ट्री के पास लुटेरों ने उन्हें रोक कर उन पर हमला बोल दिया। लुटेरे  दो बाइक पर सवार होकर आए थे। पहले वह उन्हें जबरदस्ती बाइक पर बैठाने लगे। मना करने पर हाथापाई की और उनकी बाइक की डिग्गी में रखे बैग पर हाथ साफ कर दिया। बैग में 1,47,000 रुपए कैश, 150 ग्राम सोने के जेवरात और सवा किलो चांदी रखी थी।चोरों ने पुलिस को भी नहीं बख्शामंडे नाइट को चोरों ने सिटी में दो अलग-अलग जगहों पर हाथ मारकर लाखों पार कर दिए। चोरी की पहली घटना बारादरी की है जहां टायर के गोदाम का ताला तोड़ कर चोर ट्रक के टायर उड़ा ले गए वहीं दूसरे मामले में चोरों ने पुलिस वाले के घर से ही ज्वैलरी और कैश चोरी कर लिए। दोनों ही मामलों में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।गोदाम का ताला तोड़ा
रामपुर के रहने वाले महेश राय का बारादरी के राम वाटिका में ट्रक के टायरों का गोदाम है। मंडे नाइट को चोर गोदाम का ताला तोड़कर ट्रक के 19 टायर चोरी कर ले गए। महेश ने बताया कि मंडे को उनकी दुकान कुछ पहले ही बंद हो गई थी। दुकान पर रात के समय कोई गार्ड नहीं रहता है। सुबह दुकान पर पहुंचे कर्मचारियों ने चोरी की सूचना दी। चोरी हुए टायरों की कीमत करीब चार लाख है।सिपाही के घर चोरीदूसरा मामला इज्जतनगर थाने का है। आशुतोष सिटी कालोनी में राजकुमारी अपनी बेटी पूनम और बेटे पुष्पेंद्र के साथ रहती हैं। पुष्पेंद्र बरेली पुलिस लाइन में सिपाही है। राजकुमारी ने बताया कि मंडे नाइट को उसका पूरा परिवार घर से बाहर था। देर रात चोरों ने उनके घर में घुसकर 10 हजार रुपए कैश, सात तोले सोने के जेवर, 400 ग्राम चांदी के जेवर, सिलेंडर और अन्य घरेलू सामान चुरा ले गए। उन्होंने चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत पांच लाख बताई है।

Posted By: Inextlive