चिट फंड कंपनी में डूब गई गाढ़ी कमाई
आफिसर्स की तलाश में गए कुछ एजेंट झारखंड
पांच साल मे पैसे दोगुना करने का झांसा देकर एक चिट फंड कंपनी लोगों का करोड़ो रुपये लेकर फरार हो गई। चिट फंड कंपनी के ऑफिस में ताला लटका हुआ है। इससे नाराज ग्राहकों ने सैटरडे को एजेंट के घरों पर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं कंपनी के अधिकारियों की तलाश में कुछ एजेंट झारखंड गए हुए हैं। तीन साल पहले खुली थी कंपनीकस्बे के बाईपास मार्ग पर तीन साल पहले एक मातृ भूमि बेनीफिट लिमिटेड कम्पनी का कार्यालय खुला। शाखा प्रबंधक के पद पर झारखंड के इनामुल अंसारी काम कर रहे थे। कंपनी में कस्बे के कई एजेंट भी काम कर रहे थे। पॉलिसी के मुताबिक एजेंट ने लोगों पांच साल में दोगुना रुपए करने के लिए करोड़ों रुपए जमा करवा लिए। एक सप्ताह से कंपनी के कार्यालय पर नोटिस चस्पा हो गया है। नोटिस में लिखा है कि कम्पनी के हेड ऑफिस झारखंड में होने बाली बैठक मे अधिकारी जा रहे हैं। ऑफिस अब 17 फरवरी को खुलेगा। इससे लोगों को लगा कि अब उनका पैसा डूब जाएगा। इससे नाराज लोगों ने एक एजेंट के घर हंगामा भी किया। वहीं एसडीएम रजनीश राय का कहना है कि इस मामले मे कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।