पहाड़ों पर बर्फबारी, बरेली में ठिठुरन
- वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक पर्वतीय बर्फबारी थमने तक ठिठुरता रहेगा शहर
-दफ्तरों में कर्मचारी अंगीठी जलाकर ठंड से बचने की कर रहे थे कोशिश BAREILLY:फ्राइडे को दिन भर भगवान भाष्कर के दीदार को तरसने के बाद सैटरडे को भी उनके दर्शन नहीं हुए। पिछले दिनों सूरज की मेहरबानी से सिटी का मैक्सिमम टेंप्रेचर नॉर्मल होने लगा था, लेकिन सैटरडे को दिन भर धूप न निकलने की वजह से पारा में फिर से गिरावट दर्ज की गई। शाम ढलते ही गलन बढ़ गई। सैटरडे को मिनिमम टेंप्रेचर सामान्य से करीब एक डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। पारा में आई गिरावट की वजह से दिसंबर माह में मिनिमम टेंप्रेचर अब तक के सबसे कम आंकड़े पर पहुंच गया है। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में हुई बर्फबारी की वजह से कंपकंपाने का सिलसिला जारी रहेगा। सैटरडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर क्0.क् डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंप्रेचर म्.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
फिलहाल नहीं थमेगा पाराशहर पर बादलों के न मंडराने से मौसम साफ है लेकिन वेस्टर्न हवा की वजह से टेंप्रेचर स्टेबिलिटी न होने से पारा घटता-बढ़ता रहा। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के मुताबिक नए वर्ष में पछुआ हवा अपने साथ बादल बरेली और आसपास के एरिया के लिए लेकर आ रही है। सैटरडे दिनभर शहर कोहरे की चपेट में रहा। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी करीब भ्0 मीटर के आस-पास दर्ज की गई। ठंड की वजह से लोग घरों में दुबके रहे तो दूसरी ओर सड़कों पर निकलने वाले भी पूरी तरह से वूलेन कपड़ों से कवर्ड होकर बाहर निकले। आम दिनों की अपेक्षा मार्केट पर भी ठंड का असर दिखाई दिया। एक्सपर्ट के मुताबिक पर्वतीय बर्फबारी के थमने तक शहर में ऐसे ही माहौल रहने की संभावना है।
सरकारी विभागों में जलते रहे अलावसैटरडे को सरकारी विभागों में भी ठंड का असर दिखाई दिया। जिला आबकारी भवन में कर्मचारी भी अलाव जलाकर आग सेंकते रहे। वहीं, अधिकारियों के ऑफिस में भी इलेक्ट्रानिक हीटर जलता रहा। सभी कामों को जल्दी से निपटाकर आग के सामने बैठने को उत्सुक दिखे। वहीं कई कर्मचारी मूंगफली के जरिए ऑफिस में पिकनिक का माहौल बनाते हुए देखे गए। दूसरी ओर पीडब्ल्यूडी ऑफिस में भी कर्मचारियों के लिए अलाव की व्यवस्था थी। विभाग में तकरीबन सभी अधिकारियों के पास वार्मर जलते रहे। कर्मचारियों के लिए परिसर में करीब भ् जगहों पर अलाव जलाए गए थे। ठंड का असर इस कदर हावी था कि कई लिपिक टेबल के नीचे अंगीठी जलाकर ठंड के असर को कम करने की कोशिश करते देखे गए।