चेहल्लुम के जुलूस में गूंजी अस्सलाम या हुसैन की सदा
-अंजुमनो ने किया जंजीर का मातम
-जुलूस में शामिल हुए हजारो जायरीन BAREILLY: इमाम हुसैन के चेहल्लुम पर संडे को शहर के किला स्थित काला इमामबाड़ा और जुर्रियत हुसैन इमामबाड़े से अलम का जुलूस निकला। जुलूस में शहर की कई अंजुमनो ने नौहाख्वानी के साथ-साथ जंजीर का मातम किया। जुलूस में हजारों की संख्या में जायरीन जमा हुए। किला स्थित रेलवे क्रासिंग होता हुआ स्वालेहनगर कर्बला पहुंचकर खत्म हुआ। काले लिबास में हुए शामिल चेहल्लुम के जुलूस में मजलिस के बाद जुलूस उठा। अधिकतर लोग काले लिबास में जुलूस में शामिल हुए। बच्चों के हाथों में अलम था। अंजुमने नौहाख्वानी कर रही थीं। जुलूस में शामिल लोगों के लिए खाने-पीने का भी इंतजाम था। महिलाओं ने किया कर्बला में मातमचेहल्लुम पर स्वालेहनगर कर्बला में इकट्ठा होकर महिला जायरीन ने नौहाख्वानी और सीनाजनी की। या हुसैन-या हुसैन की सदाएं गूंज रही थीं। हर कोई इमाम के गम में डूबा नजर आया।
पुलिस प्रशासन भी रहा मुस्तैद जुलूस में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन मुस्तैद था। जुलूस में शामिल जायरीन को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक को कंट्रोल किया। एक साइड से वाहनों को गुजारा गया।