चीता की चपलता परखी
- शिवरात्रि व होली को लेकर पुलिस अलर्ट
- चीता पुलिस जवानों का हुआ मॉक ड्रिल BAREILLY: शिवरात्रि व होली को देखते हुए पुलिस महकमा एकदम अलर्ट हो गया है। सिक्योरिटी में कोई भी लूप होल्स न रहे इसलिए वेडनसडे को पुलिस जवानों का मॉक ड्रिल हुआ। एसएसपी जे। रविंदर गौड के निर्देश के बाद चीता पुलिस जवानों को तुरंत चौकी चौराहे पर आने ऑर्डर दिया गया। फोन पर इंफॉर्मेशन मिलते ही चौकी चौराहे पर चीता पुलिस की लाइन लग गई। क्0 मिनट के अंदर पहुंचे जवानपुलिस महकमे में फ्म् चीता पुलिस के जवान हैं। बिथरी चैनपुर को छोड़कर सभी चीता जवानों को दोपहर ख् बजकर भ् मिनट पर फोन कर चौकी चौराहे पर हाजिर होने की बात कही गई। एसएसपी का निर्देश मिलते ही क्0 मिनट के अंदर फ्ब् चीता के जवान मौके पर पहुंच गए। टाइमिंग देखकर एसएसपी ने जवानों को शाबाशी दी। उन्होंने शिवरात्रि पर अलखनाथ, त्रिवटीनाथ, मढ़ीनाथ, तपेश्वर नाथ, बनखंडी नाथ, पशुपति नाथ, धोपेश्वर नाथ सहित सभी शिवालायों पर अलर्ट रहने को कहा। हालांकि मॉक ड्रिल के दौरान जिन जवानों के पास हेलमेट नहीं था उन जवानों को एसएसपी ने फटकार भी लगाई।