ड्रॉप बाक्स से चेक चोरी की एफआईआर कोतवाली में हुई दर्ज

दो दिन पहले भी इसी तरह की हुई थी शिकायत

BAREILLY: अगर आप ड्रॉप बाक्स में चेक डालकर निश्चिंत हो जाते हैं, तो जरा सावधान हो जाइए क्योंकि हो सकता है कि आपका चेक चोरी हो जाए और रकम कहीं और कैश हो जाए। बरेली में ऐसे ही मामले सामने आए हैं। वेडनसडे को भी एक इंश्योरेंस कंपनी के सीनियर डिवीजनल मैनेजर ने ड्रॉप बाक्स से चेक चोरी होने की एफआईआर कोतवाली में दर्ज करायी ।

चंडीगढ़ में कैश हो गया चेक

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के सीनियर डिवीजनल मैनेजर संतन सिंह ने शिकायत की है कि कंपनी की कर्मचारी शांति देवी ने क्भ् मई को बैंक ऑफ इंडिया की सिविल लाइंस शाखा के ड्रॉप बॉक्स में चेक डाला था। चेक एक लाख रुपये का था और इसे कंपनी के अकाउंट में कैश होना था, लेकिन चेक कैश नहीं हुआ। इस पर उन्होंने चेक देने वाले से संपर्क किया तो उसने अपने अकाउंट की डिटेल निकलवायी तो पता चला कि चेक चंडीगढ़ में क्म् मई को सुदर्शन चड्ढा के अकांउट में कैश हो गया है। इसी तरह से सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक संजीव शर्मा ने भी कोतवाली में शिकायत की थी कि क्भ् मई को उन्होंने कोहाड़ापीर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पांच चेक ड्रॉप बाक्स में डाले थे, जिनमें से दो चेक के नंबरों में छेड़छाड़ कर अधिक रकम के साथ जम्मू में कैश हो गए थे।

Posted By: Inextlive