नंबरों में हेरफेर कर बढ़ा ली रकम

BAREILLY: बरेली की बैंक में जो चेक कैश के लिए डाले गए थे, वह जम्मू की एक बैंक में कैश हो गए। यही नहीं चेक की रकम भी नंबरों का हेरफेर कराकर कई गुनी कर ली गई। मंडे को कोतवाली में ठगी के शिकार हुए सिक्योरिटी कंपनी के मालिक ने शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

क्भ् मई को डाले थे चेक

मॉडल टाउन निवासी संजीव शर्मा की पीलीभीत रोड पर न्यू इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी सर्विस कंपनी है। उनकी कंपनी के कई सिक्योरिटी गार्ड यूपी राजकीय निर्माण निगम की बिल्डिंगों में तैनात हैं। निर्माण निगम द्वारा उन्हें पांच चेक दिए गए थे। क्भ् मई को उनके सुपरवाइजर ने कोहाड़ापीर स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की ब्रांच के ड्रॉप बॉक्स में चेक डाले थे। क्7 मई को जब वह बैंक में गए तो पता चला कि चेक उनके अकाउंट में कैश नहीं हुए हैं। इस पर उन्होंने बैंक मैनेजर्स से शिकायत की। जिस पर सीसीटीवी में सुपरवाइजर चेक डालते हुए दिखाई दिया। जब जांच की तो पता चला कि दो चेक जम्मू में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की ब्रांच में सुदर्शन के अकाउंट में कैश हुए हैं। यही नहीं भ्9ब्फ् रुपये का चेक भ्09ब्फ् रुपये और ख्ब्म्0ब् रुपये का चेक 7ब्म्0ब् रुपये में कैश हुआ है।

Posted By: Inextlive