BAREILLY:

केमेस्ट्री के पेपर की तैयारी के लिए स्टूडेंटस को थ्योरी, न्यूमेरिकल और रिएक्शन तीनों पर बराबर ध्यान देने की जरूरत है। इस साल सीबीएसई एग्जाम के पैटर्न में बदलाव हुआ है, इसलिए पिछले सालों के पेपर्स को सॉल्व करने के साथ ही स्टूडेंट्स को कुछ नए तरह के क्वेश्चंस के लिए भी मेंटली प्रिपेयर रहना होगा। इस सब्जेक्ट की मिस्ट्री को समझने के लिए आपको किन ट्रिक्स को फॉलो करना है, और कौन से टॉपिक्स आपके रिजल्ट को बना सकते हैं स्कोरिंग, इसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं।

ये टॉपिक्स देंगे बनाए रिजल्ट को बेहतर

फिजिकल केमेस्ट्री में सॉलिड स्टेट, सॉल्यूशन, इलेक्ट्रो-केमेस्ट्री, कैमिकल काईनेटिक्स टॉपिक्स को तैयार करें। इनसे न्यूमेरिकल बेस्ड क्वेश्चंस पूछे जाते हैं। आर्गेनिक केमेस्ट्री के नेम रिएक्शंस, कंवर्जन, आर्गेनिक कंपाउंड में अंतर बताने वाले टेस्ट, एमीन, एल्डीहाइड, कीटोन, एल्कोहल, ईथर, डी-ब्लाक में ट्रांजीशन एलीमेंट, पोटेशियम डायक्लोमेट व पोटेशियम परमैग्नेट बनाने की विधि व प्रापर्टी तैयार करें। सर्फेस केमेस्ट्री से वैल्यू बेस्ड क्वेश्चंस आते हैं। इंआर्गेनिक केमेस्ट्री में एनसीईआरटी की बुक में दी गई रिेएक्शंस को जरूर करें।

इनका रखें ध्यान

रिएक्शंस को याद करने के लिए इन्हें एक सेपरेट कॉपी पर लिख लें, मार्निग टाइम में इन्हे लर्न करें और रात में सोने से पहले इसे री-कॉल करें। नए पैटर्न में एक ब् नंबर का वैल्यू बेस्ड क्वेश्चन आता है, ये लॉजिकल क्वेश्चन है इसे ध्यान से पढ़ने पर आप आंसर लिख पायेंगे। एनसीईआरटी में दी गई रिएक्शंस को जरूर तैयार कर लें, रिएक्शन लिखकर याद करें।

न्यूमेरिकल्स में फार्मूला, वेल्यू पुलिंग व यूनिट लिखने के आधे-आधे नंबर मिलते हैं। इसलिए अगर पूरा समाधान नही आता हो तो इस आधार पर स्टेप वाइज क्वेश्चन करें। आंसर लिखते वक्त प्रश्न की जरूरत के आधार पर उसमें एक्जाम्पल ऐड करें।

टू द प्वाइंट आंसर दें, थ्योरी और न्यूमेरिकल की च्वाइस में से न्यूमेरिकल को प्रायर्टी दें।

न्यू पैटर्न में एक मार्क के भ्, ख् मार्क के भ्, फ् मार्क के क्ख्, ब् मार्क का क् व भ् मार्क के भ् क्वेश्चंस आयेंगे।

स्टूडेंटस केमेस्ट्री की तैयारी न्यू पैटर्न को ध्यान में रखकर करें, पेपर देते वक्त जल्द हड़बड़ी न हो इसके लिए पिछले सालों के पेपर्स को निश्चित टाइम ड्यूरेशन में सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें।

- आरएम शर्मा, केमेस्ट्री टीचर, बीबीएल पब्लिक स्कूल

Posted By: Inextlive