अब बीट पुस्तिका भी साथ लेकर दौड़ेगी चीता
बीट पुस्तिका में रखना होगा सारा रिकॉर्ड
सीमा विवाद में बिना उलझे मौके पर होगा पहुंचना BAREILLY: पुलिस अधिकारियों ने चीता मोबाइल को ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदारियां देने का फैसला किया है। अब चीता पर चलने वाले पुलिसकर्मियों को एक डायरी रखनी होगी। इस डायरी को बीट पुस्तिका का नाम दिया गया। इस पुस्तिका में चीता मोबाइल को अपनी हर ड्यूटी का रिकॉर्ड रखना होगा। नाम-नंबर भी हाेगा लिखनाकंट्रोल रूम के अधिकारी सीओ फर्स्ट असित श्रीवास्तव ने बताया कि चीता मोबाइल के पास बीट पुस्तिका होगी, जिसमें वह अपने हर काम का रिकॉर्ड रख सकेंगे। इसके अलावा डॅयूटी पर लगने वाले चीता पुलिसकर्मियों को शिफ्ट वाइज अपना नाम व मोबाइल नंबर इस डायरी में लिखना होगा। चीता मोबाइल को अपनी डायरी में उनकी बीट के मेन प्लेसेस का रिकॉर्ड रखना होगा। इनमें बैंक की शाखाएं, सर्राफा बाजार, अन्य प्लेसेस व ऐसे चौराहे जहां शरारती तत्वों की भीड़ रहती हो व सभी धार्मिक स्थल हैं। साथ ही चीता को किसी भी कॉल पर तुरंत कंट्रोल रूम को रेस्पांस देना होगा, उन्हें मौके पर पहुंचकर लोकेशन सीसीआर को नोट कराना होगा। सीमा विवाद में न उलझकर चीता को सबसे पहले मौके पर पहुंचना होगा।