चीता पुलिस के जवान को पीटा
- सुभाषनगर में चीता मोबाइल पर हमला, वर्दी फाड़ी, पिस्तौल छीनने की कोशिश
- महिला समेत तीन हमलावरों पर लगा गैंगेस्टर और एनएसए BAREILLY: सुबह नौ बजे सुभाष नगर में चीता पुलिस के जवानों के पिटने की खबर वायरलेस पर बजी, तो अधिकारियों के कान खड़े हो गए। पता चला कि मारपीट के मसले में मौके पर पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। सूचना मिलते ही अधिकारी एक्शन मोड में आ गए और मौके से ही तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया। रात में भी किया था हंगामासुभाषनगर के तिलक कॉलोनी में स्थित फैक्ट्री वाली गली में दो परिवारों के बीच कई दिनों से तनातनी चल रही थी। मनमुटाव का कारण जगराम और सेवाराम दो भाइयों का शराब पीकर आए दिन पड़ोसियों के साथ गाली गलौज करता था। थर्सडे की रात दोनों भाई शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। पड़ोसी हरीश के परिवार ने दोनों भाइयों को हंगामा करने से मना किया तो उनके साथ मारपीट की। पीडि़त परिवार रात करीब क्ख् बजे थाने पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
सुबह सबेरे चीता पर हमलाथर्सडे रात पुलिस के जाने के बाद दोनों भाई पड़ोसी परिवार को गालियां देते रहे। लिहाजा, पीडि़त हरीश सुबह एक बार फिर से पुलिस के पास पहुंचा। हरीश के साथ चीता मोबाइल मौके पर पहुंची। दोनों भाई जगराम, सेवाराम और जगराम की पत्नी कुसुम देवी हरीश की पत्नी मीना को बुरी तरह पीट रहे थे। चीता पुलिस ने मारपीट से रोका तो हमलावरों ने सिपाही रूपेश को बुरी तरह पीट दिया। जिससे सिपाही गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही पिस्तौल छीनकर सिपाही की वर्दी को भी फाड़ डाला। वहीं, होमगार्ड को भी कई तमाचे जड़ दिए।
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में बवाल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मेडिकल कराने पहुंचे परिवार और चीता पुलिस पर एक बार फिर से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में दोनों भाइयों ने हमला कर दिया। डॉक्टर्स वॉर्ड छोड़कर बाहर निकल गए। वॉर्ड के बाहर खड़ी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। परिवार और पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर व एनएसए में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सुभाषनगर सीओ टू मुकुल द्विवेदी