सीडीओ को आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने की स्वयं मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश

बरेली(ब्यूरो)। मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दर की अध्यक्षता में फ्राइडे को आयुक्त सभागार में मंडलीय विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि मंडल के जनपदों में कोविड-19 की बूस्टर डोज लक्ष्य के सापेक्ष कम है, वैक्सीनेशन की उपलब्धता जो भी कमियां है। उसको दूर करते हुए वैक्सीन की पूर्ति की जाए।

प्रगति कम होने पर जताई नाराजगी
कमिश्नर ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड की प्रगति मंडल के जनपदों में कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडीओ को निर्देश दिए कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने की स्वयं मॉनिटरिंग करें। साथ ही सीएमओ को निर्देशित कर प्रगति को बढ़ाया जाए। हेल्थ एटीएम के कार्यों एवं संस्थागत प्रसव की प्रगति बढ़ाया जाए। जल निगम मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के अंतर्गत पीलीभीत की स्थिति ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त की।

गड्ढामुक्त करें सडक़ें
मंडलायुक्त ने मंडल के जिलाधिकारियों तथा मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृहद गौ संरक्षण केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है, उन्हें देख लें कि निर्माण कार्य चल रहा है या नहीं। पीडब्लूडी को निर्देश दिए कि बारिश के कारण जिन सडक़ों में गड्ढे हो गए हैं उन्हें शीघ्र गड्ढा मुक्त किया जाए। उन्होंने 50 लाख से अधिक परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में डीएम शिवाकांत द्विवेदी, डीएम पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं सीडीओ बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं बदायूं, अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सहित संबंधित मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive