क्विकर पर क्विक चीटिंग
साफ्टवेयर खरीदने के नाम पर 25 हजार ठगने की कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर
>BAREILLY: शॉपिंग साइट क्विकर पर साफ्टवेयर खरीदने के नाम पर क्विक चिटिंग का मामला सामने आया है। कोतवाली में ठगी करने वाले शैलेंद्र कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है। एडवोकेट सुशील सक्सेना जकाती स्ट्रीट बरेली में रहते हैं। उनके बेटे सुयश राय ने कंप्यूटर साइंस से नेट व वेब अप्लीकेशन का कोर्स किया है। इसके लिए बेटे को जीपीएस ट्रेनिंग सर्वर साफ्टवेयर की जरूरत थी। बेटे ने ख्8 जनवरी क्विकर डॉट काम पर सर्च किया जिसमें एक एड साफ्टवेयर देने का दिया हुआ था। बेटे ने मुजफ्फरनगर के शैलेंद्र के मोबाइल पर फोन किया। शैलेंद्र ने खुद को एक बड़ी कंपनी का मालिक बताया और ख्भ् हजार रुपये में दो साफ्टवेयर देने का वादा किया। इसके लिए उसने पर्सनल एकाउंट में ख्भ् हजार रुपये जमा करके व्हाट्शएप पर रसीद भेजने के लिए कहा। शैलेंद्र ने कुछ ही देर में साफ्टवेयर भेजने के साथ-साथ डाउनलोड करने की बात कही लेकिन काफी दिनों के बाद भी साफ्टवेयर नहीं आया। जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो बेटे को जान से मारने की धमकी दी।