शाहरुख खान के चक्कर में गवाएं सवा दो लाख
-मोबाइल पर 25 लाख की लाटरी निकलने के नाम पर महिला से ठगी
-शाहरुख खान द्वारा लग्जरी गाड़ी देने के नाम पर भी लगाया चूनाBAREILLY: मोबाइल पर लॉटरी निकलने के नाम रोजाना कई लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। लॉटरी में लाखों रुपए निकलने का लालच देकर ठगा जाता है। बरेली की भी एक महिला इन ठगों के जाल में फंस गई। आइए बताते हैं कैसेआप के मोबाइल नंबर पर ख्भ् लाख की लॉटरी निकली है। एक कॉल से निगार के मन में अमीर बनने का लालच आ गया। इसके बाद निगार ठगों के जाल में फंसती चली गई। उसे शाहरुख खान द्वारा लग्जरी गाड़ी देने का वादा भी किया गया। उसके मोबाइल पर उसी के ही नंबर से कॉल दिखाकर उसका भरोसा जीत लिया गया, फिर क्या निगार ने उधार लेकर सवा दो लाख रुपए गवा दिए। फ्राइडे को निगार ने मामले की शिकायत एसएसपी ऑफिस में की । एएसपी सचेंद्र पटेल ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी है।
9ख् के कोड से आया था फोननिगार बी, सिल्वर स्टेट कॉलोनी में रहती है। निगार के मोबाइल पर ख्9 अप्रैल को 9ख् कोड से एक कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि उनके मोबाइल नंबर पर ख्भ् लाख की लॉटरी निकली है। लॉटरी कंफर्म करने के लिए उसे 9ख् कोड के ही दूसरे नंबर पर कॉल करने के लिए कहा गया। जब उसने काल की तो उसे लॉटरी लेने की फार्मेलिटी पूरी करने के लिए सुनील कुमार के बैंक आफ इंडिया के एकाउंट में क्ख् हजार रुपये जमा करने के लिए कहा। लालच में आकर निगार ने दो घंटे में ही सुनील के एकाउंट में रकम डाल दी। पहले दिन ही निगार से अलग-अलग एकाउंट में 8भ् हजार रुपए जमा करा लिए गए।
उसी के मोबाइल से कॉल कर लिया भ्ारोसे मेंठग निगार की साइकॉलजी समझ गए और उन्होंने फ्0 अप्रैल को फिर फोन किया। इस बार निगार को बोनस में शाहरुख खान द्वारा लग्जरी कार देने का लालच दिया गया। इसके लिए भ्भ् हजार रुपए अलग से जमा करा लिए गए। भरोसे में लेने के लिए ख् मई को उसे फोन कर कहा गया कि उसकी फाइल पूरी हो गई है और उनके एमडी सरवर चौधरी से बात कर लीजिए । वहीं कार का लाइसेंस बनवाने के नाम पर उसके सारे डाक्यूमेंट भी मंगवा लिए। इंडिया में कार के डिलीवरी के नाम पर भी फ्भ् हजार रुपए की मांग की गई। इस तरह से ठगों ने उससे ख् लाख ख्7 हजार रुपए ठग लिए।