बंदी रक्षक और फोम कंपनी के मालिक से ठगी
BAREILLY: कोतवाली में ठगी के दो केस दर्ज हुए हैं। एक में बीमा एजेंट ने सेंट्रल जेल के बंदी रक्षक से बीमा के नाम पर ठगी की तो दूसरे केस में कंपनी का एजेंट बनने वाले ने फोम मालिक से ठगी कर ली। बिहारीपुर किशोर बाजार निवासी ओमप्रकाश फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में तैनात है। ओमप्रकाश ने सुर्खा प्रेमनगर निवासी मनीष से एक लाख रुपये की दो बीमा पॉलिसी करायी थीं। ओमप्रकाश का आरोप है कि मनीष ने उनके साथ धोखा किया है। उन्हें कोई पॉलिसी नहीं मिली है। यही नहीं मनीष ने उनकी रसीदें भी खो दी हैं। दूसरे मामले में अशोका फोम के मालिक अशोक गोयल का आरोप है कि अवनीश शुक्ला और उसके पिता अनिल शुक्ला ने उनके साथ फ्ख् लाख रुपये की ठगी की है। दोनों उनकी कंपनी के कोलकाता में एजेंट बने थे और लगातार सामान खरीद रहे थे।