चौपुला पर सर्विस लेन का काम शुरू, पोल भी होंगे शिफ्ट
- चौपुला ओवर ब्रिज निर्माण के चलते ट्रैफिक का डायवर्जन
- करीब दो साल में बनकर तैयार होगा यह ओवर ब्रिज बरेली चौपुला चौराहा पर बनाए जा रहे ओवर ब्रिज की वजह से बरेलियंस को अभी दो साल तक ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ सकता है। सेतु निगम ने चौपुला चौराहा से अयूब खां रोड पर सर्विस लेन बनाने का काम शुरू कर दिया है। सर्विस लेन का का काम पूरा होते ही ओवरब्रिज के लिए यहां पिलर बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके चलते इस रोड के ट्रैफिक को सर्विस लेन पर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सैटेलाइट से शाहजहांपुर की ओर बनाए जा रहे ओवर ब्रिज के काम ने भी अब तेजी पकड़ ली है। सबसे पहले अय्यूब खां लीफ का निर्माणसेतु निगम के चीफ इंजीनियर बीके सेन ने बताया कि चौपला चौराहे पर वाई शेप ओवर ब्रिज की एक-एक करके तीनों लीफ का निर्माण कराया जाएगा। ओवरब्रिज की एक लीफ चौपुला टू अय्यूब खां होगी, दूसरी चौकी चौराहा रोड से उठकर चौपुला पुल में मिलेगी और तीसरी सिटी स्टेशन रोड से उठकर चौराहे तक आएगी। सबसे पहले सेतु निगम अय्यूब खां रोड टू चौपुला चौराहा लीफ को तैयार करेगा। इस रोड पर ओवरब्रिज का काम शुरू करने से पहले यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को सर्विस लेन पर डायवर्ट किया जाएगा।
पांच मीटर चौड़ी होगी सर्विस लेन चौपुला चौराहे से अयूब खां चौराहा आने और जाने वाले ट्रैफिक को सेतु निगम सर्विस लेन पर ही डायवर्ट करेगा। इसके लिए यहां सड़क के दोनों ओर 5-5 मीटर चौड़ा सर्विस लेन बना रहा है, जिसका काम सैटरडे से शुरू भी कर दिया गया है। दो करोड़ पोल शिफ्टिंग को दिए अयूब खां चौराहा से चौपुला रोड पर सर्विस लेन के बीच आ रही बिजली के पोल को भी शिफ्ट किया जाएगा। पोल शिफ्टिंग के लिए सेतु निगम बिजली विभाग को लेटर भी लिख दिया है और शिफ्टिंग के लिए करीब दो करोड़ का पेमेंट भी कर दिया है। माना जा रहा है कि बिजली विभाग जल्द ही पोल शिफ्टिंग का काम शुरू कर देगा। काम शुरू होते ही बंद होगा रास्ताचीफ इंजीनियर ने बताया कि सर्विस लेन का काम पूरा होते ही ओवर ब्रिज के पिलर बनाने के लिए खुदाई का काम का काम शुरू किया जाएगा। सड़क के सेंटर में 3.5 मीटर व्यास के पिलर बनाए जाएंगे। पिलर के लिए खुदाई का काम शुरू होते ही रोड के दोनो साइड बैरीकेंटिंग कर रोड को भी ब्लॉक किया जाएगा। इसके बाद लोगों को सर्विस लेन का सहारा लेना होगा।