चौकी से चंद कदम दूर धावा
मेन गेट से कूदकर घुसेजानकारी के अनुसार 65 वर्षीय नत्थू बख्श बैरियर नंबर 2 चौकी के सामने पीरबहोड़ा कालोनी में रहते हैं। उनका बड़ा बेटा मेंहदी हसन जमशेदपुर में स्टील फैक्ट्री में जॉब करता है जबकि छोटा बेटा बली हसन एयरफोर्स में जोधपुर में तैनात है। नत्थू संडे रात को अपने घर की लॉबी में सो रहे थे। जबकि पत्नी तमीजन, बेटी मोमीन और नातिन शमां घर के अंदर सो रहे थे। रात में करीब एक बजे कुछ बदमाश मेन गेट कूदकर घर में घुस आए। उनमें से एक बदमाश उनके सीने पर चढ़कर बैठ गया। विरोध करने पर सब ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर खोला दरवाजा
शोर सुनकर नत्थू की बेटी मोमीन ने घर का दरवाजा अंदर से खोल दिया। इसके बाद बदमाश अंदर घुस गए और घर के अन्य सदस्यों को भी बंधक बना कर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद घर मे रखे तीस हजार रुपए कैश और करीब एक लाख की ज्वैलरी लूट कर बदमाश भाग निकले। इस मारपीट में नत्थू की बेटी मोमीन को गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।बेटा मजा आया ?
जाते वक्त बदमाशों ने नत्थू की मासूम नातिन शमां से कहा कि बेटा मजा आया क्या? शमां ने बताया कि डर कर वह टेबल के नीचे छुप गई थी। उसने बताया कि बदमाश संख्या में चार थे। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद पैदल ही सामने से भाग गए।पुलिस बोली, ख्वाब देखा होगानत्थू ने बताया कि रात में जब उन्होंने घटना की सूचना 100 नंबर पर दी तो कोई पुलिसकर्मी मदद के लिए नहीं आया। चौकी पर सूचना देने पर वहां से एक पुलिसकर्मी आया और उसने कहा कि रात में कोई ख्वाब देखा होगा और पलंग से गिरने से चोटें लगी हैं।फायरिंग भी कीनत्थू ने बताया कि सुबह उसका सूटकेस लगभग एक किलोमीटर दूर खेत में पड़ा मिला। उसमें कुछ कागज तो मिले हैं लेकिन नगदी गायब है। कुछ दूरी पर सूटकेस मिलने से लगता है कि बदमाशों ने आराम से रकम बांटी लेकिन पुलिस को भनक नहीं लगी। स्थानीय निवासियों नें बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। परिजनों से बातचीत कर घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।- शिव सागर सिंह, एसपी सिटी, बरेली