चौबारी रामगंगा पर लगने वाले मेला का डीएम मानवेंद्र कुमार ने मंडे को इनॉग्रेशन किया. इस मौके पर जनप्रतिनिधि और अफसर भी मौजूद रहे.

बरेली ब्यूरो । रामगंगा चौबारी मेला पालीथिन मुक्त रखा जाए, इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। क्योंकि नदी की स्वच्छता बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। यह बात डीएम मानवेंद्र सिंह ने मंडे को श्री रामगंगा चौबारी मेला के इनॉग्रेशन के दौरान कही। मेला इनॉग्रेशन से पहले विधिवत पूजन अर्चन हुआ जिसमें प्रशासनिक अफसर समेत बिथरी चैनपुर विधायक राजेश मिश्रा मौजदू रहे। रामगंगा मेले के पहले ही दिन तंबुओं का शहर सजना शुरू हो गया। मेले में दूर दराज से घोड़े बेचने और खरीदने वालों की आवक शुरू हो गई। मेले में पहले दिन बड़ी संख्या में दुकानदार और घोड़ा व्यापारी भी पहुंचे। पुलिस प्रशासन की तरफ से मेले में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए टीमें लगाई गई हैं।

सभी से सहयोग की अपील
डीएम ने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि चौबारी मेला पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त रहे। प्लास्टिक कूड़े आदि को तत्काल मेले से उठाने एवं सफाई के लिए पिछले वर्ष से दोगुनी संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने आह्वान किया कि चौबारी मेले में पॉलीथिन का प्रयोग न किया जाए तथा स्वच्छता बनाए रखने के लिए सहयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि रामगंगा नदी की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए भी सभी का सहयोग अपेक्षित है। हम सभी को आज यह प्रण लेना होगा कि नदी की स्वच्छता को बनाए रखने में भागीदारी की जाए। चौबारी श्री रामगंगा का मेला एक सप्ताह तक चलेगा तथा 19 नवम्बर को मुख्य स्नान होगा। मेले में कोविड-19 से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। मेले में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस कैंप भी बनाया गया है। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ चन्द्र मोहन गर्ग, एडीएम प्रशासन वीके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ। आरडी पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर कुमार धर्मेद्र सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

भारी वाहनों की नो एंट्री
रामगंगा चौबारी मेला शुरू होने से अब उस तरफ से भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। इसके लिए पहले से ही प्रशासन ने रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह का कहना है कि मेला में श्रद्धालुओं को घाट पर जाने जाने लिए मेन एंट्री प्वाइंट एसआर पंप चौराहा यानि रामगंगा तिराहा से होकर रहेगा। यह व्यवस्था 17 नवम्बर से शुरू होकर मेला समाप्ति तक लागू रहेगी.वहीं चौपुला से कोई भी भारी वाहन रामगंगा मेला तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।

इन प्वाइंट्स पर रहेगा डायवर्जन
- देवचरा तिराहा
- अखा मोड तिराहा
- फरीदपुर कस्बा (बुखारा मोड़)
- चौपुला ओवरब्रिज

यह रहेगी बदली व्यवस्था
- बदायूं रोड से आने वाले भारी वाहन देवचरा तिराहा से बल्लिया से दातागंज से फरीदपुर होते हुए गुजरेंगे। देवचरा बैरियर पर थाना भमौरा से पुलिस बल व बैरियर लगेंगे।
- अखा मोड़ से कोई भी भारी माल वाहन रामगंगा पुल की ओर नहीं जाएंगे। थाना अलीगंज से पुलिस बल व बैरियर लगेंगे।
- बरेली से बदायूं जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर कस्बा (बुखारा मोड़) से दातागंज बल्लिया होते हुए गुजरेंगे। फरीदपुर से पुलिस बल व बैरियर लगेंगे।
- चौपुला पुल से कोई भी भारी माल वाहन रामगंगा तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। यहां यातायात पुलिस के साथ बैरियर भी लगेंगे।


राजहंस, सलमान और करीना का क्रेज
कहने को भले ही रामगंगा चौबारी मेला हो लेकिन यहां पर भी फिल्मी सितारों का क्रेज दिखता है। पहले दिन मेला शुरू होते ही बिहार, रूड़की, शाहजहांपुर और फरूखाबाद से घोड़ा व्यापारी मेले में घोड़े बेचने के लिए पहुंचे। बिहार से आए व्यापारी ने बताया कि वह 20 घोड़े लेकर यहां बेचने के लिए आए हैं। बताया राजहंस नाम के घोड़े का रेट सवा लाख है, करीना एक लाख 40 हजार और सलमान डेढ़ लाख का है। यह घोड़े लोगों की काफी पसंद है। वहीं फरुखाबाद से आए व्यापारी का कहना है कि उनके पास भी कई नस्ल के घोड़े हैं। फिल्मी सितारों के नाम पर घोड़ों का नाम रखने का क्रेज है जिसे लोग पसंद भी करते हैं। बताया कि उनके पास भी करीब डेढ़ लाख रेंज का घोड़ा है जिस वह मेले में बेचने के लिए आए हैं।

Posted By: Inextlive