सूर्य के उपासक आज से करेंगे अखंड व्रत
- छठ व्रतियों ने मनाया नहाय-खाय, सुबह से ही छठ पूजा करने वाले परिवार तैयारियों में जुटे रहे
BAREILLY: छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय के साथ मंडे से शुरू हो गई। सुबह से ही छठ पूजा करने वाले परिवार तैयारियों में जुटे रहे। सबसे पहले छठ व्रतियों ने मिट्टी के बने चूल्हे पर आम की लकड़ी से लौकी की सब्जी, चावल और चने की दाल तैयार की। परिवार के सभी सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं शाम के वक्त छठ व्रतियों ने सादा भोजन तैयार कर प्रसाद ग्रहण किए। संसाधान की कमी के चलते इस बार कई छठ व्रती फलाहारी छठ मनाएंगे। आज ग्रहण करेंगे खरना का प्रसादचार दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार का कठिन डगर ट्यूजडे से शुरू हो आज से शुरू हो जाएगा। पूरे दिन व्रत रखने के बाद छठ व्रती शाम के वक्त रोटी, गुड़ व चावल से तैयार प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके बाद से फ्म् घंटे का अखंड व्रत शुरू हो जाएगा। छठ व्रतियों ने बताया कि लोहंडा या खरना में शाम की पूजा के बाद परिवार के सभी सदस्य खीर का प्रसाद ग्रहण करेंगे। खरना के अगले दिन अस्तांचल सूर्य को व्रती अघ्यर्1 देंगे।
देर शाम तक घाटों की सफाईछठ व्रतियों द्वारा घाट की साफ-सफाई मंडे को जोरों पर होती रही। व्रतियों ने अपने-अपने घाट भी फाइनल कर लिए हैं। रामगंगा, आरयू कैंपस सहित शहर में मनाए जाने वाले करीब आधा दर्जन से अधिक छठ घाटों पर करीब क्भ्0 से अधिक परिवार इस बार छठ पूजा मनाएगा।