स्मार्ट सिटी के तहत शहर में चलाई जाएंगी 31 इलेक्ट्रिक बसें रूट व किराया फाइनल

बरेली( ब्यूरो) । ईयर 2021 के अंत के साथ ही इस साल बसों के आने की उम्मीद भी खत्म हो गई है। अब नए साल पर बरेलियंस को इलैक्ट्रिक बसों का तोहफा मिलने की उम्मीद नजर आ रही है।

स्मार्ट सिटी के तहत बरेलियंस के लिए मिलने वाली इलेक्ट्रिक बसों का इंतजार अब नए साल में ही खत्म होगा। पहले अक्टूबर फिर नवम्बर और अब दिसम्बर भी गुजर गया लेकिन चार्जिंग स्टेशन पर अभी भी चार्जिंग प्वाइंट का काम पूरा होना बाकी है। हालांकि बरेलियंस लिए अब उम्मीद है कि 2022 में जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। बरेलियंस को अब सिर्फ इलेक्ट्रिक बसों के आने की जल्द ही उम्मीद है।


स्मार्ट इलैक्ट्रिक बसों की राह देखते बरेलियंस का इंंतजार काफी लंबा हो चुका है। कम किराए और प्रदूषण मुक्त सफर करने के लिए शायद बरेलियंस का इंतजार अब जनवरी में ही पूरी हो सकती है। अफसरों की मानें तो चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन अभी चार्जिंग प्वाइंट का काम पूरा हो रहा है.जनवरी तक कुछ बसों का आना तय माना जा रहा है। शहर में 31 बसों के संचालन की योजना बनाई गई है। जिम्मेदारों ने पहले दीवाली पर बसों को शुरू करने की बात कही थी, लेेकिन लंबे इंतजार के बाद बरेलियंस को राहत मिलने के आसार नजर आ रहें हैं। बसों के नए साल में समय पर आने से लोगों को काफी हद तक राहत मिल सकती थी।

पॉकेट फ्रेंं डली है किराया
डीजल पेट्रोल के रेट बढऩे के साथ ऑटो के किराए में भारी बढ़ोत्तरी हुई है, इनका न्यूनतम किराया 10 रुपये है इससे किराया अधिक होने की वजह से आम जनता की जेब पर असर पड़ रहा है। अफसरों के मुताबिक बसों का रूट निर्धारित कर लिए गया है। वही आम जनता की जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े इसके लिए एसी इलेक्ट्रिक बसों का न्यूनतम किराया 5 रुपये तय किया गया है। बिजली से चार्ज होकर चलने वाली ये बसें प्रदूषण मुक्त हैैं। ये पर्यावरण को शुद्ध बनाने में भी सहायक साबित होंगी।

चार्जिंग स्टेशन की ख्रासियत
700 स्क्वार मीटर के क्षेत्र में और तकरीबन 6.8 करोड़ की लागत से शहर के स्वाले नगर में बने एसी इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। चार्जिंग स्टेशन पर एक समय पर एक चार्जिंग प्वाइंट से दो बसें चार्ज की जा सकतीं हंंैैंैैं वहीं एक बार चार्ज होने के बाद बस लगभग 140-150 किमी। तक का सफर तय कर सकती है। चार्जिंग प्वाइंट की क्षमता 180 केवी है। बस को चार्ज होने में लगभग 45 मिनट का समय लगेगा। 10 बसों को चार्ज करने के लिए यहां चार्जिंग प्वाइंट लगाए जा रहे हैैं। वहीं इसमें बारिश के पानी को बचाने के लिए रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। इसमें बसों की देखरेख व रिपेयरिंग के लिए सर्विस स्टेशन भी लगभग पूरा हो चुका है।

वर्जन
बरेली को स्मार्ट बनाने की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है, बसों का रूट और किराया भी तय हो चुका है। चार्जिंग स्टेशन का जल्द उद्घाटन होना और बसों का जल्द आना तय है।
-राजीव त्रिपाठी, आरएम रोडवेज

6.8 करोड़ की लागत से बने चार्जिंग स्टेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। बसों के आने का इंतजार है, बसों के आने के साथ शहरवासियों के लिए नए साल पर एसी इलैक्ट्रिक बसों की सौगात मिल सकती है। एसी इलैक्ट्रिक बसों का आने से लोगों को बढ़ी राहत मिलेगी
-भूपेश कुमार, मुख्य अभियंता

Posted By: Inextlive