वेदर चेंज्ड, अब स्टाइल में रहने का!
हैवी की जगह ली हाफ जैकेट ने इंजीनियरिंग फस्र्ट ईयर के स्टूडेंट शुभम सिंह ने बताया कि सुबह तो मौसम फिर भी थोड़ा ठंडा होता है पर दोपहर होते होते काफी गर्मी महसूस होने लगती है ़ हैवी जैकेट्स को टॉलरेट करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए हॉफ जैकेट्स और स्वेटर पहनना शुरू कर दिया है। इससे हल्की सर्दी से बचाव भी हो जाता है और ज्यादा गर्मी भी नहीं लगती। शुभम के दोस्त सत्यम सिंह ने बताया कि मैं तो फुल टीशर्ट के ऊपर कॉटन शर्ट ही पहनना प्रिफर कर रहा हूं। इससे जब गर्मी ज्यादा होती है तो शर्ट निकालकर रखने का भी ऑप्शन रहता है।दिखने लगे cotton suit
गर्मी ने अब दस्तक देनी शुरू कर दी है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पहनावे में देखने को मिल रहा है। सर्दियों में वूलेन कुर्ती की बहार आई थी पर अब मौसम बदलने के साथ कॉटन की कुर्तियों ने वॉर्डरोब्स में फिर से अपनी जगह बना ली है। कैंपस में गल्र्स वूलेन कुर्ती की जगह कॉटन सूट्स में दिखने लगी हैं। गल्र्स के अकॉर्डिंग कॉलेज के लिए कॉटन सूट बेस्ट ड्रेस है। ये काफी एलीगेंट और स्मार्ट लुक देती हैं। कॉटन सूट के अलावा कॉटन कुर्ती और लेगिंग्स भी गल्र्स का फेवरिट हैं क्योंकि ये ईजी टू हैंडिल होता है। इनमें गल्र्स काफी कंफर्टेबल फील करती हैं।Girls का fashion change बदलते मौसम में बीसीबी की गर्ल स्टूडेंट्स भी बदले अंदाज में नजर आ रही हैं ़ लॉन्ग कोट और स्वेटर छोड़कर अब गल्र्स की फस्र्ट च्वाइस स्टोल बन गए हैं ़ जो इस चेंज हो रहे वेदर के लिए एक दम परफेक्ट हैं ़ बीएससी फस्र्ट ईयर की स्टूडेंट मीनाक्षी इस मौसम में लॉन्ग टॉप और स्टोल को बेस्ट ऑप्शन मानती हैं ़ क्योंकि इसमें वह अपने आप को डीसेंट और स्टाइलिश पाती हैं। वहीं तनीशा भी इस मौसम में स्टोल ही प्रिफर करती हैं। उनके मुताबिक ये जाती हुई सर्दियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। कूल लुक के साथ ही यह हल्की ठंड से प्रोटेक्शन भी देता है।वेदर में काफी चेंज आ गया है। दिन में हल्की गर्मी फील होती है। इसलिए मैं तो अब शर्ट में ही कॉलेज आ रहा हंू ़ बारिश की वजह से किसी दिन ठंड बढ़ती है तो हाफ जैकेट या स्वेटर डाल लेता हूं ़वरुण, फस्र्ट ईयर इंजीनियरिंग स्टूडेंटअब जैकेट और कोट वाली ठंड नहीं रही। मौसम काफी बदल गया है ़ बदलते मौसम के हिसाब से कपड़े बदलने तो लाजमी हैं ़
रजत शर्मा, इंजीनियरिंग, फस्र्ट ईयर स्टूडेंटइस मौसम में स्वेटर तो काफी हैवी हो जाता है। इसे टॉलरेट करना मुश्किल होता है। इसलिए मैं स्टोल कैरी करती हूं जो कंफर्टेबल होने के साथ ट्रेंडी भी है।शिखा यादव, बीए फस्र्ट ईयर स्टूडेंट दोपहर होते-होते स्वेट शर्ट में भी गर्मी लगने लगती है इसलिए फुल स्लीव के सूट या लॉन्ग टॉप ही पहन कर कैंपस आ रही हूं।सबा नाज, बीए फस्र्ट ईयर स्टूडेंट