chak de girls
थर्सडे से गल्र्स हॉकी का संग्रामखेल प्रेमियों के लिए दिसंबर मंथ का थर्ड वीक कुछ खास है। हॉकी के दीवानों के लिए तो किसी रोमांच से कम नहीं है। असल में इस बार नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी कर रहा है। नई दिल्ली स्थित इंडियन एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी ने चैंपियनशिप को ऑर्गनाइज करने की जिम्मेदारी आरयू को सौंपी है। टूर्नामेंट में टॉप यूनिवर्सिटीज की बेस्ट वूमेन प्लेयर्स की टीम मैदान में अपना दमखम दिखाएंगी।20 से 24 तक championshipरोमांच से भरपूर तेज हॉकी के संग्राम की धमक पांच दिनों तक रहेगी। चैंपियनशिप का इनॉग्रेशन मार्च पास्ट के साथ 20 दिसंबर को होगा। पहले दिन इनॉग्रल मैचेज होंगे। 24 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।19 universities की team
चैंपियनशिप में खिताब पर कब्जा जमाने के लिए नॉर्थ जोन की टॉप यूनिवर्सिटीज की बेस्ट वूमेन प्लेयर्स की 19 टीम्स पार्टिसिपेट कर रही हैं। आरयू समेत इलाहाबाद, जामिया मीलिया, कानपुर, फैजाबाद, अमृतसर, चंडीगढ़, पटियाला, कुरुक्षेत्र, पंजाब समेत कई यूनिवर्सिटीज की वूमेन टीम्स चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं। सभी टीमें 20 दिसंबर की मॉर्निंग में पहुंचेगीं।350 से ज्यादा players आएंगे
चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करने के लिए करीब 350 से ज्यादा प्लेयर्स का जमघट लगेगा। बता दें एक टीम में एक समय पर टर्फ पर 11 प्लेयर्स ही खेलते हैं। लेकिन टीम में 16 से 18 प्लेयर्स शामिल रहते हैं। किसी-किसी टीम में एक-दो प्लेयर्स और इंक्लूड हो जाते हैं। जिनमें अधिकांश टॉप रेटेड प्लेयर्स होंगे।16 best referees की नजर चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करने के लिए प्लेयर्स की टीम के साथ उनके मैनेजर्स और कोचेज तो रहेंगे ही। साथ ही चैंपियनशिप को फेयर तरीके से कंडक्ट कराने के लिए 16 बेस्ट रेटेड रेफ्रीज की टीम भी मौजूद रहेगी। 8-8 रेफ्रीज के दो ग्रुप्स बनाए गए हैं। 21 match और तीन courtsपूरे चैंपियनशिप के दौरान 21 मैचेज कंडक्ट कराए जाएंगे। पहले दिन 8, दूसरे दिन 7, तीसरे दिन 4 और उसके बाद 2 मैचेज कंडक्ट किए जाएंगे। चैंपियनशिप में 4 पूल बनाए गए हैं। टीमों को उनके परफॉर्मेंस के लिहाज से इन पूल्स में रखा जाएगा। एक साथ तीन कोट्र्स पर मैचेज ऑर्गनाइज किए जाएंगे। आरयू के स्पोट्र्स स्टेडियम के अलावा बीसीबी ग्राउंड और डेलापीर रोड स्थित स्पोट्र्स स्टेडियम में भी मैचेज होंगे। साईं स्टेडियम में मैच कंडक्ट कराने को लेकर भी मंथन चल रहा है। यदि अनुमति मिली तो वहां एस्ट्रो टर्फ पर पहली बार मैच कंडक्ट हो सकते हैं। State और national players का जलवा
पूरे चैंपियनशिप के दौरान स्टेट और नेशनल लेवल के प्लेयर्स का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलेगा। 19 टीमों में काफी संख्या में स्टेट और नेशनल लेवल के प्लेयर्स शामिल हैं। ये प्लेयर्स अपने-अपने स्टेट का प्रतिनिधित्व करती हैं। आरयू के स्पोट्र्स काउंसिल के सेक्रेट्री प्रो। एके जेतली ने बताया कि इन टीम्स में वे प्लेयर्स शामिल हैं जो साईं सेंटर्स में बेहतरीन कोचेस के अंडर प्रैक्टिस करती हैं। इसके साथ ही किसी न किसी यूनिवर्सिटी से इनरॉल्ड भी हैं। बता दें कि साईं सेंटर्स पर स्टेट और नेशनल लेवल के प्लेयर्स को ही कोचिंग दी जाती है। ऐसे में इस चैंपियनशिप में उनके पार्टिसिपेशन से मैचेज हाई वॉल्टेज होने का अनुमान है।RU की team में सबसे ज्यादा BCB केआरयू की भी 18 प्लेयर्स की टीम तैयार हो चुकी है। बकायदा ट्रायल कराकर ही सेलेक्शन किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा 6 वूमेन प्लेयर्स बरेली कॉलेज की हैं। बाकी प्लेयर्स शाहजहांपुर, बिजनौर और रामपुर के कॉलेजेज की हैं।