चहक रहे पीने वाले महक रही मधुशाला
महीने मे २.२५ lac बोतल इंग्लिश दारू की खपतमेट्रो सिटीज की तरह बरेली को भी नशा चढऩे लगा है। बरेली में शराब और बीयर के शौकीनों की जमकर महफिलें सजती हैं। आबकारी विभाग के आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि हर महीने बरेली के लोग लाखों लीटर गटक जाते हैं। आलम यह कि रुरल एरिया की अपेक्षा सिटी में शराब की खपत ज्यादा हो रही है। यही नहीं शराब का सेवन करने वालों में यूथ का भी परसेंट लगातार बढ़ रहा है। फेस्टिव सीजन में पीने वालों की डिमांड और बढ़ जाती है। सालाना 1 crore ltr पी जाते हैं
सिटी में किसी भी शराब और बीयर शॉप के आस-पास आपको बिंदास ढंग रोड किनारे ही जाम से जाम टकराते नजर आ जाएंगे। न तो इन्हें नियम कानून की फिक्र है और न ही समाज का डर। आबकारी डिपार्टमेंट के अनुसार बरेली डिस्ट्रिक्ट में करीब पांच सौ देशी, इंग्लिश व वियर की शॅाप्स हैं। हर साल देशी, इंग्लिश व बियर मिलाकर करीब एक करोड़ लीटर से अधिक एल्कोहल की खपत हो जाती है। डिस्ट्रिक्ट में निर्धारित कोटे की पूरी खपत हो जाती है। यही नहीं सरकारी शराब से पूर्ति ना होने तथा सस्ती के चलते लोग कच्ची शराब का भी यूज करते हैं वह अलग।
यूथ में भी बढ़ रहा शराब का क्रेजएक सर्वे के मुताबिक यूथ भी जमकर एल्कोहल का सेवन कर रहा है। टेन परशेंट स्टूडेंटस भी अब एल्कोहल कंज्यूम कर रहे हैं। बरेली की एनजीओ निमार्ण नशा उन्मूलन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, सेंटर पर नशे की लत छड़वाने के लिए आने वालों में 40 परशेंट शराब का सेवन करने वाले होते हैं। इनमें से करीब 60 परशेंट यूथ होते हैं। पियक्कड़ों को हेल्थ की फिक्र नहींडॉक्टर्स की मानें तो एल्कोहल का यूज सेहत के लिए काफी हानिकारक है। इसके सेवन से कई घातक बीमारियां हो जाती हैं। सबसे ज्यादा इफेक्ट लीवर पर पड़ता है। इसके अलावा माइंड पर भी असर पड़ता है। जिससे हेडक, चिड़चिड़ापन, व ठीक से नींद नहीं आती है। शराब की अधिक मात्रा लेने से शरीर कमजोर हो जाता है और किडनी में प्राब्लम के साथ कई अन्य बीमारियां हो जाती है। डिस्ट्रिक्ट में शराब की शॉप्स देशी 336 इंग्लिश 85 बियर 62 मॉडल शाप 9खपत प्रति माह देशी 6 लाख लीटर
इंग्लिश सवा दो लाख बोतलें बियर सवा तीन लाख बोतलेंप्रति वर्ष लाखों लीटर शराब की खपत बरेली में हो जाती है। सिटी में भी अच्छी खासी शराब की बिक्री होती है। सरकारी शराब के साथ-साथ कच्ची शराब की भी चोरी-छिपे सप्लाई की जाती है। - आनंद शंकर राय, जिला आबकारी अधिकारी एल्कोहल के नशे के पेशेंट अच्छे खासे आ रहे हैं। जो पेशेंट आ रहे हैं उनमें यूथ की संख्या अच्छी खासी है। - डा। प्रेम शंकर सिंह चौहान, निर्माण नशा उन्मूलन केंद्र बीच रोड पर शराब पीना नियमों के विरुद्ध है। अगर कोई रोड पर शराब पीता पाया जाता है तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ एक्शन लिया जाता है। मेडिकल के बाद जेल भी भेजा जाता है।- शिव सागर सिंह, एसपी सिटी बरेलीशराब पीने से सबसे ज्यादा लीवर खराब होता है। माइंड की प्रॉब्लम हो जाती है। ज्यादा पीने से जान भी चली जाती है।- डॉ। श्रीकृष्ण, फिजीशियन डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल
Report by - Anil kumar