केंद्र व्यवस्थापकों ने डीआईओएस को सुनाई खरी-खोटी
-केंद्र व्यवस्थापकों ने डीआईओएस से की व्यवस्था सुधार की मांग
BAREILLY: बोर्ड परीक्षा में इंतजामों की पोल खुलने और कक्ष निरीक्षकों के ड्यूटी से गायब होने पर नाराज केंद्र व्यस्थापकों ने फ्राइडे को डीआईओएस से मुलाकात की। केंद्र व्यवस्थापकों ने डीआईओएस को खरी-खरी सुनाकर व्यवस्था सुधारने के लिए लेटर भी सौंपा। कक्ष निरीक्षकों नदारद होने पर भड़केबोर्ड एग्जाम के पहले दिन कक्ष निरीक्षकों की भारी कमी के कारण केंद्र व्यवस्थापकों को बाबू और चपरासियों से ड्यूटी करानी पड़ी। इसके चलते मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, आदर्श निकेतन इंटर कॉलेज-अटामांडां, दरबारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज, कुवंर रंजीत सिंह इंटर कॉलेज-नगरिया परीक्षित परीक्षा केंद्र प्रमुख डीआईओएस को लेटर सौंपा। पत्र में मुख्य रूप से वित्तविहीन व परिषदीय स्कूलों के टीचर्स को ड्यूटी करने के निर्देश जारी करने की मांग की। इसके अलावा बीएसए ऑफिस भी गए। बीएसए ने सैटरडे की सेकेंड मीटिंग के एग्जाम तक परिषदीय शिक्षक मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
विभाग से नहीं मिल रही मददमनोहर भूषण इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज कुमार का कहना है कि विभागीय असहयोग के चलते ही ऐसी स्थिति बनी है। ऐसे में परीक्षाओं का प्रभावित होना स्वाभाविक है। विभाग उड़नदस्ता बनाकर सिर्फ खानापूर्ति करता है। जीजीआईसी की प्रिंसिपल व केंद्र व्यवस्थापक अनुराधा शर्मा का कहना है कि एक तरफ वित्तविहीन व परिषदीय स्कूलों के टीचर्स ड्यूटी के लिए नही पहुंचे और विभाग ने उड़नदस्ते के लिए तीन टीचर्स की मांग भेजी है। ऐसे में बेहतर ढंग से कैसे एग्जाम हो पाएगा।
जल्द ड्यूटी ज्वॉइन करें शिक्षक परिषदीय स्कूलों के टीचर्स के ड्यूटी पर न पहुंचने से परीक्षा व्यवस्था चरमरा गई। स्थिति में तुरंत सुधार के लिए फ्राइडे को बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को साप्ताहिक मीटिंग में निर्देश जारी किए। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जल्द से जल्द सुनिश्रि्वत कराने के लिए कहा गया है कि उनके ब्लॉक के शिक्षक आवंटित सेंटर पर ड्यूटी करने के लिए पहुंचे। शहरी क्षेत्र के सेंटर्स पर कक्ष निरीक्षकों की भारी कमी को पूरा कराने के लिए डीआईओएस ने बीएसए को 7भ्0 शिक्षकों की डिमांड भेजी है। जबकि इस क्षेत्र में नियुक्त परिषदीय टीचर्स की संख्या ब्0फ् है। आज होंगे ये एग्जाम पहली पारी में हाईस्कूल का 'वाणिज्य' विषय का पेपर है, जबकि इसी पाली में इंटरमीडिएट का अर्थशास्त्र-प्रथम प्रश्नपत्र व दूसरी पाली में हिंदी-द्वितीय प्रश्न पत्र का पेपर होगा।