BAREILLY: किसी के झबरीले बालों ने जलवा बिखेरा तो किसी की मोहक चाल और शर्मीले अंदाज ने सबको तालियां बजाने पर मजबूर किया. अपने ओनर के साथ एक-एक करके रिंग में उतरे डॉग्स की वॉक पर ऑडियंस ने जमकर चीयर किया. क ोई ओनर के इशारे पर उछल रहा था तो कोई आंखों के इशारे पर ही अपनी परफार्मेंस दे रहा था. टॉय डॉग्स को देखकर तो हर क ोई उन्हें गोद में उठाने को आतुर दिखा तो कुछ लोग ओनर्स से रिक्वेस्ट करके उनके साथ फोटो सेशन करवा रहे था. खास कर एमईएस ग्राउंड में मौजूद गल्र्स में इनके लिए कुछ खास क्रेज नजर आया. शो का विनर जर्मन शेफर्ड ब्रीड के डॉग क ो घोषित किया गया. सुशीला भंडारी ट्रॉफी बीगल ब्रीड के ओनर वैभव क ो दी गई. शो में डीआईजी एलवी एंटनी देव कुमार डॉ. अभय तिलक आदि मौजूद रहे.


'राजा' आउट ऑफ रिंगसंडे क ो रुहेलखंड केनेल क्लब की ओर से डॉग शो ऑर्गनाइज किया गया। यह शो एमईएस ग्राउंड पर दोपहर 12 बजे शुरू हुआ और शाम तक जारी रहा। यहां सिटी के अलावा डिफरेंट सिटीज से आए डॉग्स ने परफार्म किया। रिंग के अंदर का माहौल तो देखने लायक था ही, वहीं रिंग के बाहर भी एक्साइटमेंट कम नहीं थी। देहरादून से बरेली आए लखरा अपने साथ जर्मन शेफर्ड राजा को भी ले कर आए थे। किसी ने उन्हें डॉग शो की जानकारी दी तो शो में चले आए। यहां राजा ने अपने करतबों से सबको आश्चर्य चकित किया। उसकी जंपिंग, रनिंग में सभी ने एंज्वाय किया। लखरा ने बताया कि वह अंधेरे में सामान ढूंढ लाता है।टोनी बना क्यूटी
गौरव अपने पॉमरेनियन टोनी के साथ रिंग में उतरे तो हर कोई बस उसे गोद में उठाने क ो आतुर दिखा। गौरव ने बताया वह इसे थाईलैंड से लाए हैं। वह अभी 14 मंथ्स का है। यह डिफरेंट शोज में बेस्ट ऑफ ब्रीड बन चुका है। वास्तव में यह एक रॉयल डॉग है जिसे 18वीं सेंचुरी में इंग्लैंड की महारानी ने प्रमोट किया था। विशाल क ा व्हिपिट भी अवार्ड विनर बना। इस हंटिंग ब्रीड को सभी ने पसंद किया। शो में शिव मंगल सिंह का नेपोलियन मैस्टिफ, मनोज यादव का डेल्मेशियन, मनीष चौहान के गे्रट डेन, श्रेया के सेंट बर्नार्ड ने भी अट्रैक्ट किया। ये ब्रीड्स रही मौजूदमिन-पिन, पामरेनियन, पग, डालमेशियन, फेंच बुल डॉग, शिहत्जू, बीगल, डेश हाउंड, रामपुर हाउंड, व्हिपैट, गोल्डन रेट्रीवर, लैब्राडोर, बॉक्सर, बुल मैस्टिफ, केन कोर्सो, डाबरमैन, डॉग डी बोर्डोक्स, ग्रेट डेन, इंग्लिश मैस्टिफ, नेपोलियन मैस्टिफ, रॉट वीलर, सेंट बर्नार्ड, साइबेरियन हस्की, जर्मन शेफर्ड।20 हजार डॉलर में अमेरिका से मंगवायागुडग़ांव से आए मोहित गुलाटी अपने साथ क्रेटॉस को लेकर आए थे। क्रेटॉस वास्तव में दूर से ही सभी को अट्रैक्ट कर रहा था। वह शो अपनी तरह का एक मात्र डॉग था। क्रेटॉस ब्लैक पग है, जिसे मोहित ने अमेरिका से 20,000 डालर में दो साल पहले मंगाया था। अब तक वह इंडो-अमेरिकन इंटनेशनल अवार्ड और नेशनल पग विनर रह चुका है। मोहित ने बताया यह में टॉय डॉग है। इसकी ट्रेनिंग उन्होंने खुद ही दी है। इसका फूड शेड्यूल भी नॉर्मल ही है।

Posted By: Inextlive