क्रिकेट के साथ एंटरटेनिंग परफार्मेसेस से गुलजार रहा व‌र्ल्डकप कनेक्शन

BAREILLY: आपके संडे को फंडे बनाने 'व‌र्ल्डकप कनेक्शन' बने जागरण कनेक्शन में मस्ती के खूब चौके-छक्के लगे। आई नेक्स्ट और दैनिक जागरण के सहयोग से मनाए गए इस व‌र्ल्ड कप कनेक्शन में हेल्थ, फन और हुनर के व‌र्ल्डकप कनेक्शन में बच्चें, युवाओं और बुजुर्गो ने जमकर भागीदारी की। गेम्स, शानदार परफार्मेस, एक्सरसाइज ने संडे की सुबह को गांधी उद्यान में इकट्ठा हुए लोंगों के लिए खास बना दिया। फुलटू मस्ती के व‌र्ल्डकप कनेक्शन में छाए रोमांच की झलक हम आप तक पहुंचा रहे हैं।

क्रिकेट के तड़के ने दोगुनी की धूम

क्रिकेट की बात हो और यूथ धमाल न दिखाएं, ये इंपासिबल है। क्रिकेट व‌र्ल्ड कप के रंग में रंगे व‌र्ल्ड कप कनेक्शन में युवाओं के साथ बच्चों का धमाल देखने को मिला। क्रिकेट, रस्सी खींच, स्केटिंग, वॉलीबाल, बैडमिंटन के साथ ही बच्चों ने कई दूसरे गेम्स खेलकर जमकर एंज्वाय किया। जागरण परिवार की ओर से कई गेम्स के लिए इक्यूपमेंटस भी प्रोवाइड कराए गए। इसके अलावा बच्चों से लेकर पेरेंट्स ने फेमस कार्टून कैरेक्टर्स के कटआउट पर एक से बढ़कर एक पोज दिये। इन खूबसूरत लम्हों को पेरेंट्स अपने मोबाइल फोन के कैमरे में भी कैद करते रहे।

हैरतअंगेज करतबों के सब हुए कायल

राइफल क्लब की ओर से व‌र्ल्डकप कनेक्शन के लिए स्पेशल किक्स परफार्म किये गए। इसमें आंख बंद करके अपनी हाइट से ऊंची चीजों को हिट करने की खास ट्रिक्स और गहरी खाई के पार के किसी टारगेट को हिट करने के हैरतंअगेज तरीकों का प्रदर्शन किया। ये परफॉर्मेसेस ताइक्वांडो कोच हरीश पाल के डायरेक्शन में टीम राज राना, रजत सिंह, नावेद, आकाश, शिवम यादव, रजनीश व अन्य द्वारा किया गया।

परफॉर्मेस में दिखे हुनर के रंग

बरेलियंस के टैलेंट को एक खुला मंच देते 'व‌र्ल्डकप कनेक्शन' के लिए सभी का प्यार देखते ही बना। स्टेज पर बरेली के सामने टैलेंट को दिखाने की होड़ सबमें दिखी। ओपन स्टेज पर यूथ और बड़ी उम्र के लोगों ने अपने हुनर से सबको जोश में ला दिया। विद्या भवन पब्लिक स्कूल से आये स्टूडेंटस ने परफार्मेस से सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। बच्चों ने सिंगिंग, मिमिक्री और एक्टिंग के जलवों से सबको अपना मुरीद बना दिया। गौरी का लुंगी डांस, अनुप्रिया, प्रज्ज्वल और अंजुला की सिगिंग परफॉर्मेस, आराध्या की पोयम, ध्रुव और वरुण की परफॉर्मेसेस से गांधी उद्यान में मौजूद लोग इन नन्हें उस्तादों के फैन हो गए।

लोगों ने सीखें फिटनेस मंत्र

फिटनेस फ्रीक्स के लिए स्टेज पर योगा क्लास सजी, जिसमें बड़ी उम्र के लोंगों से लेकर छोटे बच्चों तक ने कई आसनों को करके सीखा। भारतीय योग संस्थान के जिला प्रधान रमेश चंद्र अग्रवाल ने सभी को कई आसनों और प्राणायाम को करना सिखाया। साथ ही, इनसे होने वाले फायदों को भी समझाया। इसके साथ ही नैचुरोपैथी सर्जन डा। राजेंद्र योगी और डायटीशियन डा। प्रज्ञा गुप्ता ने लोगों को हेल्थ टिप्स दिये। नैचुरोपैथी सर्जन ने पांच तत्व अग्नि, वायु, आकाश, पृथ्वी और जल का शरीर में बैलेंस बने रहने से नियोग रहने की महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके साथ ही स्टेज पर आर्टिस्ट शैल ने अपने बनाए पोस्टर के माध्यम से पक्षियों और पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।

दोस्तों के साथ फुटबाल खेलने में मजा आ गया। पहली बार इस तरह प्रोग्राम में खेलने का मौका मिला है।

चिराग गुप्ता, स्टूडेंट

यहां पर आने के लिए पेरेंट्स सपोर्ट करते हैं। पेरेंट्स और दोस्तों के साथ खेलना अच्छा लगता है।

वशिष्ठ, स्टूडेंट

बरेली कनेक्शन के जरिए शहर के लोगों को इस तरह के प्रोग्राम से जोड़ने का एक अच्छा प्रयास है। बच्चों के साथ हर संडे को भाग लेता हूं।

जगदीश गेरा, बिजनेसमैन

फिटनेस के साथ ही इंटरटेनमेंट भी हो जाता है। इसके पहले घर पर बैठे-बैठे बोर ही हो जाते थे। लेकिन, यहां आने से एक नई एनर्जी मिलती है।

दीपक खंडेलवाल

इस तरह के प्रोग्राम एक दिन बल्कि रोजाना होने चाहिए। मुझे अब तो, संडे का बेसब्री से इंतजार रहता है।

प्रियांशु, स्टूडेंट

यह प्रोग्राम जब से शुरू हुआ है। मैं हर बार इस प्रोग्राम आने का प्रयास करता हूं। दोस्तों के साथ गेम्स खेल कर एंज्वॉयमेंट और बढ़ जाती है।

लक्ष्य, स्टूडेंट

Posted By: Inextlive