जीआरएम के स्टूडेंट्स ने लिखी सफलता की नई इबारत
- पीसीएम और कॉमर्स में जीआरएम के स्टूडेंट्स अव्वल
- अर्चित ने पीसीएम में डिस्ट्रिक्ट में किया टॉप, देहरादून रीजन में पांचवे नम्बर पर - जीआरएम की विधि ने कॉमर्स में किया टॉपBAREILLY: यूपी बोर्ड और सीआईएससीई बोर्ड के रिजल्ट के बाद सीबीएसई ने अपना रिजल्ट देर से जारी तो किया, लेकिन सभी रीजन के रिजल्ट एक साथ जारी कर इसकी भरपाई करने की भरसक कोशिश भी की। वहीं अमूमन हाईस्कूल का रिजल्ट पहले करने वाले सीबीएसई बोर्ड ने इस बार सबसे पहले इंटर का रिजल्ट जारी किया। वह इसलिए कि अधिकांश बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के कोर्सेज में एडमिशन के लिए पिछड़ न जाएं। मंडे को जारी रिजल्ट में जीआरएम के अर्चित कुमार ने अव्वल नंबरों से डिस्ट्रिक्ट में टॉप किया है। यही नहीं देहरादून रीजन में अर्चित ने पांचवा स्थान हासिल किया है। अर्चित ने पीसीएम ग्रुप में 97.8 परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं। वहीं मेरिट चार्ट में जीआरएम की ही सोनल चतुर्वेदी ने 97.ब् परसेंट मार्क्स के साथ दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया है। जबकि, गर्ल्स कैटेगरी की बात करें तो सोनल डिस्ट्रिक्ट की सभी गर्ल्स को पीछे छोड़ इस श्रेणी में टॉप किया है। जीआरएम के ही अमन गंगवार ने 97 परसेंट मार्क्स के साथ तीसरे नंबर पर सफलता का झंडा गाड़ा है। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में जीआरएम की ही विधि ने सबसे ज्यादा मार्क्स हासिल कर टॉप किया है। विधि ने कॉमर्स स्ट्रीम में 9म्.ख् परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं।
बढ़ गई परसेंटेज लास्ट ईयर के मुकाबले इस बार स्टूडेंट्स ज्यादा परसेंटेज लाने में कामयाब हुए हैं। लास्ट ईयर 9म्.म् परसेंट के साथ प्रखर सक्सेना ने पीसीएम, अभिकल पराशरी ने कॉमर्स और उजाली वर्मा ने आर्ट्स में टॉप किया था। जबकि, इस बार अर्चित ने लास्ट ईयर के चार्ट को ब्रेक करते हुए 97.8 परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं। यही नहीं लास्ट ईयर के हाईएस्ट परसेंटेज तक इस वर्ष म् से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हैं। एक्सपर्ट की मानें तो सीबीएसई की नई मार्किंग स्कीम ने स्टूडेंट्स को ज्यादा मार्क्स हासिल करने में हेल्प की है। लैंग्वेज और कम्प्यूटर ने की किया निराशएक तरफ स्टूडेंट्स ज्यादा परसेंटेज स्कोर करने से खुश हैं तो लैंग्वेज और कम्प्यूटर में थोड़ा कम मार्क्स आने की वजह से निराश भी हैं। स्टूडेंट्स की मानें तो इन दोनों सब्जेक्ट में थोड़े और मार्क्स आने की उम्मीद बंधी थी। अधिकांश स्टूडेंट्स ने कम्प्यूटर ऑप्शनल सब्जेक्ट चूज किया था, क्योंकि इस सब्जेक्ट में ज्यादा मार्क्स हासिल किए जा सकते हैं। जबकि, अधिकांश बेहतर परसेंटेज हासिल करने वाले स्टूडेंट्स ने इस सब्जेक्ट में 90 से 99 मार्क्स हासिल किए हैं। इसके अलावा लैंग्वेज में स्टूडेंट्स थोड़ा हार्ड मार्किंग किए जाने की कंप्लेन की है। टॉपर अर्चित ने भी इंग्लिश में 9भ् मार्क्स स्कोर किया है। जबकि इसमें थोड़ा और ज्यादा मार्क्स आते तो उनकी परसेंटेज और ज्यादा होती।
मैथ्स ने संवारी परसेंटेज इस बार लास्ट ईयर के मुकाबले स्टूडेंट्स को ज्यादा परसेंटेज मिली है। स्टूडेंट्स ने इसका श्रेय मैथ्स की मार्किंग को ज्यादा दिया। स्टूडेंट्स ने बताया की इस बार मैथ्स का एग्जाम काफी हार्ड था, लेकिन इसमें मार्किंग लीनिएंट की गई है, जिसके चलते इसमें क्00 मार्क्स तक स्कोर किया जा सका। अधिकांश स्टूडेंट्स 99 मार्क्स तक हासिल किए हैं। सिटी के टॉपर्स नाम स्कूल परसेंटेज - अर्चित कुमार जीआरएम 97.8 - सोनल चतुर्वेदी जीआरएम 97.ब्- अमन गंगवार जीआरएम 97
- भाव्या रखेजा जीआरएम 9म्.8 - यश सक्सेना बिशप कोनराड 9म्.8 - अक्षित अग्रवाल विद्या भवन 9म्.8 - विधि अग्रवाल जीआरएम 9म्.ख् - क्षितिज मित्तल बीबीएल 9म्.ख् - शिप्रा अग्रवाल केवी इफ्को 9म्.ख् - शांतनु खन्ना बीबीएल 9म्