कैमरे का एक खास 'क्लिक' दिलाएगा नई पहचान
सीबीएसई ने फोटोग्राफी लवर्स के लिए रखा एक कॉन्टेस्ट
स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स और स्टाफ भी कर सकते हैं पार्टिसिपेट BAREILLY: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन (सीबीएसई) ने फोटोग्राफी में शौक रखने वालों को एक सुनहरा मौका दिया है। अब वे अपने हुनर को सबके सामने पेश कर पाएंगे। बेहतर फोटो क्लिक करने वालों को ना केवल प्राइज दिया जाएगा बल्कि नेशनल लेवल पर उनको पहचान भी मिलेगी। यह मौका सिर्फ स्टूडेंट्स को नहीं बल्कि टीचर्स और स्टाफ को भी मिलेगा। वे भी इस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई है। पार्टिसिपेट करने के लिए किसी भी प्रकार की फी चार्ज नहीं की जाएगी। बोर्ड ने क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने के लिए यह कॉन्टेस्ट लॉन्च किया है। Joy of shootingबोर्ड ने शुभ ग्रुप वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर यह कॉन्टेस्ट लांच किया है। कॉन्टेस्ट की थीम ज्वॉय (ज्वॉय ऑफ शूटिंग) फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट ख्0क्ब् रखी गई है। कॉन्टेस्ट लॉन्च करने के पीछे की मंशा इतनी है कि स्टूडेंट्स सेल्फ एक्सप्रेशन की कला को समझें। लाइफ के प्रति उनका पर्सनल विजन क्या है, वे खुशियां और हंसी अपने कैमरे की नजर से प्रेजेंट कर सकें। खास पलों को कैमरे में कैद करना टेक्नोलॉजी और मानवता का जबरदस्त मिश्रण होता है।
फ्क् जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई
फोटो की इंट्रीज स्कूल के द्वारा ही ली जाएंगी। हर कैटेगरी में मैक्सिमम दो इंट्रीज ली जाएंगी। इसके लिए भ् कैटेगरी बनाई गई हैं। कैटेगरी ए में क्लास थर्ड से क्लास भ्, कैटेगरी बी में क्लास म् से क्लास 8, कैटेगरी सी में क्लास 9 से क्लास क्0, कैटेगरी डी में क्लास क्क् से क्लास क्ख् और कैटेगरी ई में वे टीचर्स और स्कूल के स्टाफ शामिल हैं, जिनकी उम्र ख्क् वर्ष से ज्यादा है। फ्क् जुलाई तक इंट्रीज देने की लास्ट डेट है। रिलेटेड स्टोरी भी होनी चाहिए फोटो के साथ उसकी रिलेटेड स्टोरी भी होनी चाहिए, जो ख्भ्0 शब्दों से ज्यादा ना हो। इंग्लिश या हिंदी दोनों लैंग्वेज में स्टोरी भेज सकते हैं। स्कूल के हेड से फोटो और स्टोरी अटेस्ट करानी होगी। जो भी इंट्रीज भेजेंगे उसकी फाइल साइज ब् एमबी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसका फॉर्मेट जेपीजी होनी चाहिए। हर कैटेगरी के फाइनलिस्ट को मेडल्स और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।