BAREILLY: सीबीएसई के पहले नेट के लिए आरयू और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने तैयारी पूरी कर ली है। सेंटर्स पर उसके बाहर की गतिविधियों पर नजर रखने व सिक्योरिटी का पूरा जिम्मा पुलिस और जिला प्रशासन के पास है। इसके लिए सीबीएसई ने पहले ही दोनों विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे। सैटरडे को टेस्ट की तैयारियों की समीक्षा के लिए आरयू में सैटरडे को ऑब्जर्वर्स और सेंटर इंचार्ज की मीटिंग बुलाई गई। जिसमें इंचार्ज को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। संडे को क्भ् सेंटर्स पर नेट कंडक्ट किया जाएगा।

सेंट्रल से ही मिलेगा राइटर

क्भ् सेंटर्स पर टेस्ट के लिए करीब 9,ब्फ्9 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बरेली कॉलेज में सबसे ज्यादा ब् सेंटर बनाए गए हैं। आरयू में दो, जय नारायण, एसवी और महाराजा अग्रसेन में एक-एक, केसीएमटी, फ्यूचर और बीबीएल में दो-दो सेंटर्स बनाए गए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने एडमिशन फॉर्म और अटेंडेंस स्लिप जमा नहीं की है वे उन डॉक्यूमेंट्स के साथ सेंटर पर जा सकते हैं। इनविजिलेटर के पास उसे जमा कराने के बाद ही वे टेस्ट में अपीयर हो सकेंगे। इसके अलावा ब्लाइंड कैंडिडेट्स को ब्रेल बुक और राइटर भी उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन राइटर बोर्ड की तरफ से ही होगा। टेस्ट दो पालियों में होगा। सुबह 9:फ्0 से क्ख् बजे तक और शाम क्:फ्0 से ब् बजे तक।

Posted By: Inextlive