- बोर्ड ने क्लास 12 के फिजिक्स में अचानक नए टॉपिक्स किए इंक्लूड

- स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारियों के बीच पढ़ रहे हैं नए टॉपिक्स

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ: सीबीएसई के एक कदम ने न केवल स्टूडेंट्स की टेंशन बढ़ा दी है बल्कि टीचर्स को भी परेशानी में डाल दिया है। तीन महीने बाद बोर्ड एग्जाम्स शुरू होने हैं। अभी सभी स्टूडेंट्स रिविजन की तैयारी में जुटे हैं। सिर पर प्री बोर्ड एग्जाम्स जो हैं। ऐसे में बोर्ड ने अचानक स्टूडेंट्स को नए टॉपिक्स पढ़ने के लिए दे दिए हैं। जो इसी सेशन से लागू भी कर दिया है। बोर्ड एग्जाम्स में उन टॉपिक्स से भी क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स सकते में हैं। कहीं उनकी तैयारी पर असर ना पड़े और बोर्ड के मा‌र्क्स इससे प्रभावित ना हो। इसको लेकर वे अब नए टॉपिक्स की तैयारी में जुट गए हैं। टॉपिक्स से रिलेटेड तमाम स्टडी मैटीरियल जुटाने में लगे हुए हैं।

क्लास 12 के फिजिक्स में हुआ चेंज

बोर्ड ने क्लास 12 के फिजिक्स के कोर्स में कुछ नए टॉपिक्स इंक्लूड किए हैं। अचानक बोर्ड की तरफ से 18 नवम्बर को सभी स्कूल्स को भेजे गए मेल के जरिए इसकी इंफॉर्मेशन दी गई। बोर्ड ने टॉपिक्स के नाम और उसके अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले मैटीरियल की इंफॉर्मेशन दी है। साथ ही यह भी बता दिया गया है कि आगामी 2015 में होने वाले बोर्ड एगजाम्स में इन टॉपिक्स के रिलेटेड क्वेश्चंस भी पूछे जाएंगे।

ताकि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रहें अपडेट

नए टॉपिक्स इंक्लूड करने के पीछे बोर्ड की मंशा है कि स्टूडेंट्स लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से अछूते ना रहें। इसलिए फिजिक्स में इंटरनेट और मोबाइल टेक्नोलॉजी के सभी पहलुओं को छूने की भरसक कोशिश की गई है। इन टेक्नोलॉजी की वर्किंग और फंक्शनिंग के रिलेटेड पढ़ाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इंटरनेट का जिन फील्ड में इस्तेमाल हो रहा है जैसे ई मेल, ई कॉमर्स, सोशल नेटवर्किंग और मोबाइल टेक्नोलॉजी में सिम कार्ड, जीपीएस जैसे टेक्नोलॉजी को इंक्लूड किया गया है।

स्टूडेंट्स के माथे पर टेंशन

इस समय अधिकांश स्कूल्स में प्री बोर्ड एग्जाम की तैयारियां चल रही हैं। 15 दिसम्बर से एग्जाम्स स्टार्ट हो जाएंगे। ऐसे में सभी स्कूल्स में सिलेबस के अधिकांश पार्ट को कवर कर लिया गया है। स्टूडेंट्स प्री बोर्ड के लिए रिविजन में जुटे हुए हैं। ऐसे में अचानक नई टॉपिक्स ने इनके माथे पर टेंशन ला दिया है। प्री बोर्ड के एग्जाम में भी इन टॉपिक्स से क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। स्टूडेंट्स को समझ में नही आ रहा है कि रिविजन पर पूर्ण रूप से ध्यान दें या फिर नए टॉपिक्स की तैयारी की जाए। क्योंकि नए टॉपिक्स को कवर करना भी जरूरी है, नहीं तो सब्जेक्ट के मा‌र्क्स पर इफेक्ट पड़ेगा। इसलिए सभी स्टूडेंट्स इन टॉपिक्स के कॉन्सेप्ट को भी क्लियर करने में लगे हुए हैं।

स्टडी मैटीरियल जुटा रहे

स्टूडेंट्स की सबसे बड़ी टेंशन नए टॉपिक्स के रिलेटेड स्टडी मैटीरियल को जुटाना है। सेशन के बीच में बुक्स अवेलेबल नहीं हो सकते। ऐसे में वे इंटरनेट के जरिए स्टडी मैटीरियल जुटा रहे हैं। इसके लिए वे टीचर्स का भी सहारा ले रहे हैं। टीचर्स भी इंटरनेट के जरिए ही स्टडी मैटीरियल जुटा के स्टूडेंट्स को दे रहे हैं। वहीं अधिकांश स्कूल्स में स्टूडेंट्स को खुद ही इंटरनेट द्वारा स्टडी मैटीरियल जुटाने को कह दिया गया है।

अभी हाल ही में बोर्ड ने ईमेल के द्वारा यह इंफॉर्मेशन दी। हमारे यहां स्टूडेंट्स को इंटरनेट के द्वारा सभी स्टडी मैटीरियल प्रोवाइड कराकर तैयारी करा दी है। साथ ही स्टूडेंट्स को एग्जाम में पूछे जाने वाले संभावित क्वेश्चंस के अनुसार भी तैयारी करा दी गई है।

-गीत सूरी, फिजिक्स टीचर, आल्मा मातेर

ये हैं नए टॉपिक्स

- इंट्रोडक्शन टू इंटरनेट

- नेटवर्किंग ऑफ कंप्यूटर

- एप्लीकेशन ऑफ इंटरनेट

- ईमेल, ई बैंकिंग, ई कॉमर्स, ई सर्फिंग, सोशल नेटवर्किंग

- मोबाइल टेलीफॉनी

- फंक्शनिंग ऑफ टेलीफोन

- वर्किंग ऑफ मोबाइल सिस्टम

- सिम कार्ड

- जीपीएस

- फंक्शनिंग ऑफ मोबाइल- बोर्ड ने क्लास 12 के फिजिक्स में अचानक नए टॉपिक्स किए इंक्लूड

- स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारियों के बीच पढ़ रहे हैं नए टॉपिक्स

Posted By: Inextlive