BAREILLY: सीबीएसई के सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट सीटीईटी के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सिटी में इसके लिए क्भ् सेंटर्स बनाए गए हैं। जिनपर 8,9भ्ब् कैंडीडेट्स अपीयर होंगे। ख्ख् फरवरी को दो पालियों में सीटीईटी होगी। पहली पाली सुबह 9:फ्0 से क्ख् बजे तक और दूसरी पाली ख् से ब्:फ्0 बजे तक कंडक्ट की जाएगी। पहली पाली में पेपर टूट और दूसरी पाली में पेपर फ‌र्स्ट का टेस्ट होगा। सिटी में ब् ऐसे सेंटर्स हैं जहां पर दोनों पालियों का एग्जाम होगा। कैंडीडेट्स के एडमिट कार्ड पहले ही वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। कैंडीडेट्स सीटीईटी की वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन नम्बर और डेट ऑफ बर्थ फीड कर अपना एडमिट कार्ड लोड कर सकते हैं। पेपर टू क्लास सिक्स से क्लास 8 तक के लिए है। जबकि पेपर फ‌र्स्ट क्लास फ‌र्स्ट से क्लास फिफ्थ तक के लिए है। सभी क्वेश्चंस मल्टिपल च्वाइस वाले होंगे। गलत आंसर के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं है।

Posted By: Inextlive