Bareilly: कफ्र्यू में ढील मिलते ही आईआईएम में एडमिशन की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स को भी राहत की सांस मिली है. बैंक बंद होने से कॉमन एडमिशन टेस्ट के वाउचर नहीं मिल पा रहे थे. ट्यूजडे को जब बैंक खुले तब जाकर स्टूडेंट्स को वाउचर मिले. कैट के वाउचर एक्सिस बैंक से सुबह 9 बजे से 1:30 बजे तक मिल रहे हैं.


13 IIM में admissionकैट के थ्रू देश के 13 आईआईएम और करीब 150 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन दिया जाता है। बैंक से वाउचर खरीदने के बाद स्टूडेंट्स को कैट की वेबसाइट 222.ष्ड्डह्लद्बद्बद्व.द्बठ्ठ पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। स्टूडेंट्स को वेबसाइट पर ही ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा दी गई है।17 सितम्बर तक मिलेंगे वाउचरकैट के लिए वाउचर 17 सितम्बर से मिलेंगे। सामान्य व ओबीसी के लिए वाउचर का शुल्क 1,600 रुपए और एससी व एसटी के लिए 800 रुपए है। वेबसाइट के थ्रू एप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स को 19 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

Posted By: Inextlive