11 से mouse बजाएगा CAT की 'घंटी'
150 institutes में admissionकैट के जरिए 13 आईआईएम इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन दिया जाता है। इनमें आईआईएम लखनऊ, अहमदाबाद, बंगलुरु, कोलकाता, इंदौर, काशीपुर, कोझीकोड, रायपुर, रांची, रोहतक, शिलांग, उदयपुर, त्रिचुरपल्ली, और उदयपुर शामिल हैं। इसके साथ ही देश के करीब 150 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स और यूनिवर्सिटी में भी इसकी मेरिट के अनुसार एडमिशन दिए जाते हैं।21 दिनों तक होगा एग्जामलास्ट सेशन से कैट के पैटर्न में पूरी तरह से बदलाव कर दिया गया। इस बार टेस्ट 21 दिनों तक कंडक्ट किया जाएगा। 11 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक टेस्ट कंडक्ट किए जाएंगे। इस बार टेस्ट का समय एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। टेस्ट पूरी तरह से कम्प्यूटर बेस्ड होगा।15 minutes extra time
ऑनलाइन टेस्ट दो सेशन में डिवाइड होगा। फस्र्ट सेक्शन में क्वांटिटेटिव एबिलिटी व डाटा इंटरप्रिटेशन और सेकेंड सेक्शन में वर्बल एबिलिटी व लॉजिकल रीजनिंग के क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। दोनों सेक्शन में 30-30 क्वेश्चंस पूछे जाएंगे, जिसके लिए 70-70 मिनट दिए जाएंगे। इसके साथ ही पेपर को ध्यान से पढऩे के लिए शुरू में 15 मिनट एक्स्ट्रा टाइम भी दिया जाएगा। इस लिहाज से पूरा टेस्ट का ड्यूरेशन दो घंटे 35 मिनट का होगा। एक सेक्शन की टाइमिंग खत्म होने के बाद दोबारा उसी पर जाने का अवसर नहीं दिया जाएगा। टेस्ट का रिजल्ट 11 जनवरी को डिक्लेयर किया जाएगा।Website पर पूरी informationकैट के संबंध में सभी जरूरी इंफॉर्मेशन वेबसाइट www.catiim.in पर उपलब्ध है। आईआईएम में सेलेक्शन प्रोसीजर, वेटेज, प्रैक्टिस टेस्ट समेत सभी जानकारियां और क्वेरीज के आंसर वेबसाइट पर उपलब्ध है। Online test दो session में conduct किया जाएगा। दोनों section में 30-30 questions पूछे जाएंगे। दोनों के लिए अलग-अलग 70 minutes का time दिया जाएगा। पेपर पढऩे के लिए 15 मिनट एक्स्ट्रा दिए जाएंगे।