आहट ने बचाया बैंक
सीबीगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ग्र्रामीण की एक ब्रांच में ïवेडनेसडे रात चोरों ने हाथ साफ करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। चोर चौकीदार की नींद खुलने की वजह से जान बचाकर भाग गए। इस मामले में बैंक के अधिकारियों की तरफ से कंप्लेन दर्ज करा दी गई है।चैनल का शटर काट कर घुसाशिव मंदिर मार्केट के ऊपर बैंक ऑफ बड़ौदा की ग्र्रामीण शाखा है। यहां वेडनेसडे रात दो बजे के करीब कुछ चोर बैंक के मेन गेट पर लगा चैनल और शटर काटकर अंदर घुस गए। चोरों ने चैनल में लगे ताले काट दिए। इसके बाद बैंक मैनेजर के केबिन में घुसकर कैश तलाशा। जब वहां भी कुछ नहीं मिला, तो नोट गिनने वाली मशीन को ही खोल डाला। चोरों ने बैंक में लगे सायरन का वायर भी काट दिया.खुल गई चौकीदार की नींद
इसी बीच चोरो द्वारा हुए खटपट की आवाज सुनकर चौकीदार की नींद खुल गई। उसने आवाज लगाई, तो चोर जान बचाकर भाग निकले। चौकीदार ने तत्काल इस बात की सूचना बैंक के कार्यवाहक प्रबंधक राजीव टंडन और सीबीगंज पुलिस को दी। राजीव टंडन घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पूरे बैंक की बिल्डिंग को चेक किया, तो बैंक के लॉकर में रखे 10 लाख रुपए सेफ थे। इस मामले में राजीव टंडन की तरफ से सीबीगंज थाने में कंप्लेन दर्ज करा दी गई है।