मनरेगा से करवाए गए कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर आलमपुर जाफराबाद के बीडीओ भगवान दास ने गांव खेड़ा की प्रधान कुसुम ग्राम पंचायत तुषारराज तकनीकी सहायक विमल कुमार व रोजगार सेवक दुर्गा प्रसाद व ग्राम तजपुरा नवादिया के ग्राम प्रधान अशोक कुमार ग्राम पंचायत सचिव कमल कांत तकनीकी सहायक ललित गुप्ता व रोजगार सहायक राजेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई है.


बरेली (ब्यूरो)। मनरेगा से करवाए गए कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर आलमपुर जाफराबाद के बीडीओ भगवान दास ने गांव खेड़ा की प्रधान कुसुम, ग्राम पंचायत तुषारराज, तकनीकी सहायक विमल कुमार, व रोजगार सेवक दुर्गा प्रसाद व ग्राम तजपुरा नवादिया के ग्राम प्रधान अशोक कुमार, ग्राम पंचायत सचिव कमल कांत, तकनीकी सहायक ललित गुप्ता व रोजगार सहायक राजेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई है। मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर लिखवाई गई प्राथमिकी में बताया गया है मनरेगा कार्यों की जांच हेतु गठित समिति के परियोजना निदेशक चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, दीपराज ङ्क्षसह, दीप्ति कलेक्टर बरेली व एई डीआरडीए बरेली द्वारा की गई।

की गई थी जांच
जांच में ग्राम पंचायत खेड़ा में मेन रेलवे पुल से धर्मपाल के खेत तक नाले के जीर्णोद्वार कार्य, ग्राम तजपुरा नवदिया में अजयवीर के खेत की मेड बंदी एवं समतलीकरण का कार्य व इसी गांव में वीरपाल के खेत के समतलीकरण कार्य में मनरेगा में अनियमितता पाई गई। जिसमें दोनों ग्रामों के प्रधान, सचिव तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक सहित आठ के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई गई है। वहीं इस मामले में ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष राम औतार वर्मा ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है। इसमें ग्राम प्रधानों पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है। यदि उन सभी के विरुद्ध लिखवाई गई प्राथमिकी वापस नहीं लो गई तो ब्लाक क्षेत के सभी प्रधान कार्य वहिष्कार करेंगे। बीडीओ भगवान स्वरूप का कहना है कि अधिकारियों के आदेश पर प्राथमिकी लिखी गई है, उनके स्तर से वापस होने का कोई मतलब नहीं है।

Posted By: Inextlive