खाली प्लॉट पर खड़ी तीन गाडि़यां धूं-धूं कर जली, टला बड़ा हादसा
- फायर ब्रिगेड की तीन गाडि़यां आधे घंटे में आग पर पा सकी काबू
- लाला लाजपत स्कूल के पीछे प्रेमनगर क्षेत्र शाम साढ़े छह बजे की घटना बरेली : इज्जतनगर में पेट्रोल पंप पर डीजल टैंकर में आग के बाद सोमवार को भी बड़ा हादसा टल गया। बीच आबादी में खाली पड़े प्लाट पर गैराज में खड़ी तीन गाडि़यां अचानक धूं-धूं कर जलने लगी। आबादी के बीच आग की लपटें उठती क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की तीन गाडि़यां पहुंची। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को आधे घंटे का समय लग गया। 100 मीटर पहले रोकनी पड़ी गाड़ीप्रेमनगर स्थित लाला लाजपत स्कूल के पीछे मौला नगर मुहल्ले में रईस अहमद रहते हैं। मकान के पास एक खाली प्लाट पर वर्कशाप बनी है। इंस्पेक्टर फायर विभाग संजीव यादव के मुताबिक, रईस ने बताया कि भांजे का 40वां होने के चलते सभी उसके घर गए हुए थे। शाम साढ़े छह बजे अचानक से गैराज में खड़ी गाडि़यों में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की तीन गाडि़यां जब तक पहुंची तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। संकरी गलियां होने के चलते सौ मीटर पहले ही फायर ब्रिगेड को गाडि़यां रोकनी पड़ी। पांच हौजपाइप लगाए गए। करीब आधे घंटे आग पर काबू पाने में लग गए। आग में दो ईको गाड़ी के साथ एक ऑटो पूरी तरह जल गई। गाड़ी में सिर्फ बाडी ही बची। आग लगने के कारणों का असल कारण सामने नहीं आ सका है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
सकरी गलियां होने के चलते गाडि़यां स्पाट तक नहीं पहुंची। हौज पाइप लगा आग पर काबू पाया गया। - संजीव यादव, इंस्पेक्टर, फायर विभाग