पीएसी के दीवान ओंकार ङ्क्षसह की काबाईन की सीङ्क्षलग खुल गई. काबाईन खड़ी-खड़ी जमीन पर गिर गई और लोड हो गई. लोड होते ही गोली चली जो दीवान के आगे चल रहे एसएसआइ सुदेश पाल ङ्क्षसह के दाहिनें पैर में जा लगी



बरेली(ब्यूरो)। ईंद के त्योहार को लेकर पुलिस बीते कई दिनों से पैदल गश्त कर रही है। इज्जतनगर पुलिस के मुताबिक, संडे शाम को टीम बसंत विहार से रहपुरा के लिए पैदल गश्त को निकली। थाना पुलिस के साथ एक प्लाटून पीएसी भी थी। टीम बसंत बिहार-रहपुरा रोड पर पहुंची ही थी कि इसी दौरान पीएसी के दीवान ओंकार ङ्क्षसह की काबाईन की सीङ्क्षलग खुल गई। काबाईन खड़ी-खड़ी जमीन पर गिर गई और लोड हो गई। लोड होते ही गोली चली जो दीवान के आगे चल रहे एसएसआइ सुदेश पाल ङ्क्षसह के दाहिनें पैर में जा लगी। गोली आर-पार हो गई। खून से लथपथ वह तुरंत ही जमीन पर गिर गए। अफरातफरी मच गई। आस-पास भीड़ इक_ा हो गई। जैसे-तैसे पुलिस ने लोगों को आगे बढ़ाया और घायल को मिनी बाईपास स्थित अस्पताल लेकर पहुंची। गनीमत रही कि गोली किसी और को नहीं लगी। साथ ही एसएसआइ के थाई में गोली लगी। नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती। बड़ा हादसा टलने पर इज्जतनगर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। डाक्टरों ने घायल की हालत खतरेे से बाहर बताई है। दीवान ओंकार ङ्क्षसह नौंवी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में तैनात हैं।

वर्जन


काबाईन की गोली एसएसआई के दाईं जांघ में लगी है। डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर दिया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।- संजय कुमार, इंस्पेक्टर, इज्जतनगर

Posted By: Inextlive