फेस्टिव सीजन में कार मार्केट की बढ़ी रफ्तार
-इस सीजन में 1000 कार बिकने की उम्मीद
- पिछले साल के मुकाबले 19 परसेंट का ग्रोथ - डीजल ओर सीएनजी कार की मांग कर रहे लोग BAREILLY : दीपावली के नजदीक आते ही ऑटो मोबाइल सेक्टर पूरी तरह अपनी चमक बिखेर रहा है। क्योंकि जनवरी में कार प्राइस बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए कार मार्केट में कस्टमर की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। मैक्सिमम लोगों के बीच धनतेरस पर गाडि़यों की डिलीवरी लेने की होड़ लगी हुई है। वहीं सिचुएशन ऐसा हो गया है कि कई कंपनियों की कार की बुकिंग वेटिंग में चल रही है। फॉक्स वैगन, शेवरले, मारुति, हुंडई, टोयटा, टाटा, फोर्ड जैसी कार कंपनियों द्वारा क्0 से फ्0 हजार रुपये तक के अट्रैक्टिव ऑफसर्स से कार मार्केट में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। ख्00 कार की बुकिंगफेस्टिव सीजन की शुरुआत में कार की बुकिंग को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार कार की अच्छी-खासी सेल होने का अनुमान है। अभी तक विभिन्न कार कंपनियों के करीब ख्00 कार की बुकिंग हो चुकी है। शहर में नैनीताल रोड, स्टेशन रोड, गांधी उद्यान सहित अन्य एरिया में फोर व्हीलर के क्0 शोरूम हैं। धनतेरस तक सभी कंपनियों को मिलाकर क्000 से अधिक कार बिकने की उम्मीद है।
इन कार की डिमांड
कस्टमर को सबसे अधिक आई-ख्0 एलाइट, ग्रांड आई टेन, वैगनार, डिजायर, आर्टिक, सिलैरियो, वेंटो, न्यू पोलो, इको स्पोर्ट्स, फिगो, वीट, इंज्वॉय और शेवरेले की सेल कार है जो अट्रैक्ट कर रही हैं। इनकी मार्केट वैल्यू ब् से क्क् लाख रुपये के बीच है। शोरूम ओनर्स ने बताया कि, व्हाइट, रेड, ग्रे और सिल्वर कलर की कार लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। पेट्रोल नहीं सीनजी और डीजल डीजल और सीएनजी कार की सबसे अधिक डिमांड है। क्योंकि पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जबकि सीएनजी से चलने वाली कार अगर प्रति केजी फ्यूल में ख्0 किलोमीटर का सफर तय करेगी तो, पेट्रोल से मात्र क्भ् किलोमीटर। एक्साइज ड्यूटी से कार मार्केट में उछालपिछले साल के मुकाबले इस साल कार मार्केट में क्9 परसेंट का ग्रोथ है। ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण एक्साइज ड्यूटी में ब् परसेंट की चल रही छूट है। कार की खरीद पर यह छूट कस्टमर को दिसम्बर तक दिए जाएंगे। ऐसे में जिन्होंने कार लेने की सोच रखी है वह वेट नहीं करना चाह रहे हैं। क्योंकि जनवरी से कार के प्राइस में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। स्टेशन रोड स्थिति कोरल मोटर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने बताया कि, जनवरी से कार के विभिन्न माडल के प्राइस में क्भ् से म्0 हजार रुपए उछाल देखने को मिलेगा।
ऑफर्स ने लगाया तड़का कार कंपनियों और शोरूम ओनर्स द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स ने कार मार्केट में तड़का लगाने का किया है। शोरुम ओनर अपने तरफ से भ् हजार रुपए तक और कंपनियों द्वारा कार की खरीद पर टोटल प्राइस में क्0 से फ्0 हजार रुपए तक की छूट ने कार मार्केट को फुल स्पीड में ला ि1दया है। इको स्पोर्ट्स की चल रही वेटिंग फिलहाल मार्केट में फोर्ड कंपनी की इको स्पोर्ट्स की शॉर्टेज चल रही है। व्हाइट, सिल्वर और रेड कलर में आने वाली इको स्पोर्ट्स के विभिन्न माडल पर क् से ख् महीने तक की वेटिंग है। । वेंटो और न्यू पोलो की सबसे अधिक डिमांड है। इनकी मार्केट वैल्यु म् से क्क् लाख रुपये के बीच है। इस बार कस्टमर का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। नवनीत अग्रवाल, ओनर, फॉक्स वैगन बरेली मेरे यहां प्रजेंट टाइम में 80 गाडि़यों की बुकिंग हो चुकी है। प्राइस के लिहाज से मीडियम रेंज वाली कार कस्टमर अधिक पसंद कर रहे है। अशोक अग्रवाल, ओनर, एकेसी हुंडईकार की विभिन्न मॉडल पर क्0 से फ्0 हजार तक की छूट कस्टमर को दी जा रही है। सरकारी कर्मचारियों को शोरूम की तरह छूट दे रहे हैं।
सुनील वाधवा, सीओओ, कोरल मोटर हमारे यहां इको स्पोर्ट्स की वेटिंग चल रही है। फ्0 कार की बुकिंग हो चुकी है। एक्साइज ड्यूटी कम होने से कार मार्केट में इस बार ग्रोथ है। कपिल, एजीएम, फोर्ड वीट, इंज्वॉय और सेल कार की सबसे अधिक डिमांड है। ख्0 कार की बुकिंग हो चुकी है। धनतेरस तक यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। अभिषेक जैन, सेल्स मैनेजर, शेवरले