तीन व्हीकल में टक्कर मार कार ने लिया यू-टर्न
बारादरी के बियावान कोठी के पास हुआ भयंकर एक्सीडेंट
स्विफ्ट कार ने अल्टो कार, स्कूटी और आटो में मारी टक्कर एक्सीडेंट के बाद लगा जाम, मच गया हड़कंप BAREILLY: एक्सीडेंट जोन बने बियावान कोठी के पास ट्यूजडे एक बड़ा हादसा टल गया। जब एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क पर बेकाबू हो गई और एक के बाद एक तीन वाहनों को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद कार यू-टर्न लेकर सड़क पर खड़ी हो गई। संयोग अच्छा था कि एक्सीडेंट में किसी को गंभीर चोटें नहीं आयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। साथ ही, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर ट्रैफिक क्लीयर कराया।एक्सीडेंट के बाद सड़क पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत घायलों को पास के हॉस्पिटल में एडमिट कराया। एक्सीडेंट वाली कार को साइड से हटाने के बाद जाम खुल सका। पुलिस ने गाड़ी ड्राइवर का पता लगा ि1लया है।
कुछ इस तरह हुआ हादसाट्यूजडे दोपहर करीब सवा चार बजे बियावान कोठी के पास रेड कलर की स्विफ्ट कार तेज रफ्तार से खुर्रम गौटिया से गांधी उद्यान की ओर के लिए मुड़ी। कार ने मुड़ते ही सबसे पहले सामने से आ रही अल्टो कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अल्टो कार रोड की दाहिनी ओर पलटकर दीवार के सहारे नाले से टंग गई। कार में सवार हिमांशु ने किसी तरह से बाहर निकलकर अपनी जान बचायी। टक्कर मारने के बाद स्विफ्ट की रफ्तार अभी कम नहीं हुई थी कार ने सामने से आ रही स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी रोड के बायीं ओर जाकर पलट गई और इसका अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूटी में बड़ा बाजार निवासी मानसी, मां प्रभा के साथ बियावान कोठी के पास अपने ममेरे भाई के घर जा रही थीं। स्कूटी के बाद कार ने आटो में टक्कर मारी, जिससे आटो भी पलट गया। आटो में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे। आटो में सवार लोगों को मामूली चोटें आयीं तो सभी वहां से चलते बने। एक्सीडेंट के दौरान कार रोड पर यू-टर्न लेकर खड़ी हो गई। कार के दो टॉयर भी ब्रस्ट हो गए।
ट्रैफिक पुलिस ने खुलवाया जामएक्सीडेंट की बाद सड़क पर हाहाकार मच गया। आसपास के लोग भी बाहर निकलकर आ गए। एक्सीडेंट के बाद मौका पाकर एक्सीडेंट करने वाली कार में सवार दोनों लोग मौके से भाग निकले। लेकिन तुरंत सड़क पर जाम लग गया। सूचना पर ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई मनोज पटेल टीम के साथ पहुंचे और तुंरत स्कूटी सवार घायल महिलाओं को पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। उसके बाद ट्रैफिक को चलाया गया।
कार पर लिखा भारत सरकार एक्सीडेंट करने वाली कार पर आगे और पीछे भारत सरकार लिखा हुआ था। कुछ देर बाद मौके पर स्कूटी सवार एक शख्स पहुंचे, जिन्होंने अपनी कार बतायी। कार को उनका बेटा रचित चला रहा था। वह कर्मचारी नगर में रहते हैं। शख्स एफसीआई में जॉब करते हैं। उन्होंने पुलिस को अपना विजिटंग कार्ड भी दिया। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने ही एक्सीडेंट की खबर उन्हें दी। जब पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू की तो वह मौके से निकलते बने। बस बच गई जान अल्टो कार में सवार हिमांशु हादसे के बाद काफी परेशान थे। हिमांशु ने बताया कि अचानक कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। वह कुछ समझ पाते कि कार जाकर दीवार से टकरा गई। बस जान बच गई। वहीं स्कूटी में सवार मानसी और प्रभा हादसे के बाद बेहोश हो गई। हॉस्पिटल में एडमिट दोनों को कुछ समझ नहीं आया कि हुआ क्या था। बियावान कोठी है डेंजर जोनबियावान कोठी के पास हादसा कोई पहली बार नहीं हुआ है। कुछ दिनों पहले ही एक तेज रफ्तार कार दीवार से टकरा गई थी। कार सवार मौके पर कार छोड़कर भाग गए थे। इसके अलावा भी आए दिन यहां पर एक्सीडेंट होते रहते हैं। यहां पर एक्सीडेंट की मेन वजह खतरनाक मोड़ है। इस मोड़ पर दोनों ओर से आने वाले वाहनों को आगे का कुछ दिखायी नहीं देता है, जो भी व्हीकल यहां से तेज स्पीड में निकलता है उसका एक्सीडेंट होने का खतरा बना ही रहता है।
ख्--------------- टेंपो पलटने से चार घायल ट्यूजडे सुबह सिटी स्टेशन के सामने टेंपो पलटने से पति-पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए। घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया था। घायलों की पहचान फ्भ् वर्षीय जयपाल, पत्नी ख्8 वर्षीय गायत्री, बेटी 8 वर्षीय काजल और बेटा भ् वर्षीय अनुकेश है। जयपाल, सैमिया हुसैनपुर सीबीगंज में रहता है। वह चंडीगढ़ में काम करता है। ट्यूजडे सुबह वह घर से जंक्शन ट्रेन पकड़ने जा रहा था।