- कैंटोनमेंट बोर्ड में गवर्नमेंट ऑफिसेज और सिविलियसं पर एक करोड़ रुपए का बकाया है सर्विस टैक्स

- बकाया वसूली के लिए बीएसएनएल, यूपीपीसीएल, रेलवे और पोस्टल विभागो को भेजी गई नोटिस

BAREILLY:

सर्विस टैक्स की बकाया राशि न मिलने से कैंटोनमेंट बोर्ड में कर्मचारियों की सेलरी रूकी हुई है। उसमें भी बकाया वसूलने के लिए कई बार नोटिस देने के बाद भी बकाएदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहीं। बता दें कि यह बकाएदार प्राइवेट बॉडीज नहीं बल्कि गवर्नमेंट बॉडीज हैं। जो कि कैंटोनमेंट बोर्ड के बड़े बकाएदारों में शामिल हैं। जिन पर करीब भ्0 लाख तक का बकाया है। कैंटोनमेंट बोर्ड सीओ विनीता देशपांडे ने बताया कि बकाया न मिलने से कर्मचारियों की सेलरी का भुगतान नहीं हो पा रहा था। ऐसे में सभी बकाएदारों को नोटिस भेज दी गई है। जिसमें से कुछ बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया है। वहीं, बकाया भुगतान न करने वालों पर सरचार्ज लगाकर सख्ती से निपटा जाएगा।

एक करोड़ का टैक्स बकाया

गवर्नमेंट बॉडीज के साथ ही सिविलियंस पर टैक्स के करीब एक करोड़ की राशि का भुगतान किया जाना था। जिसमें से करीब ब्भ् लाख रुपए सिविलियंस पर तो दूसरी ओर गवर्नमेंट बॉडीज पर भ्0 लाख तक की राशि बकाया है। बोर्ड के राजस्व निरीक्षक ने बताया कि कैंटोनमेंट बोर्ड की सेवाओं का लाभ उठा रही गवर्नमेंट बॉडीज पर सबसे ज्यादा बकाया है। जिन्होंने पिछले कई वर्षो से सर्विस टैक्स का भुगतान नहीं किया है। इसमें कैंटोनमेंट एरिया की गवर्नमेंट बॉडी की रेलवे, पोस्टल, बीएसएनएल और यूपीपीसीएल पर कुल भ्0 लाख का भुगतान किया जाना बाकी है।

कब से कितना बकाया

राजस्व निरीक्षक विकास गुप्ता ने बताया कि रेलवे पर वर्ष ख्009 से अब तक फ्क्,म्9,8फ्फ् रुपए का सर्विस टैक्स बकाया है। पोस्टल डिपार्टमेंट पर वर्ष ख्0क्ब् का भ्,ब्म्,ब्क्7 रुपए का सर्विस टैक्स का भुगतान बाकी है। बीएसएनएल पर वर्ष ख्0क्ब् का म्,ब्फ्,भ्भ्भ् रुपए का सर्विस टैक्स और यूपीपीसीएल पर वर्ष ख्00फ् से अब तक करीब ख्,8भ्,8ब्0 रुपए का सर्विस टैक्स का भुगतान किया जाना शेष है। इसके अलावा प्राइवेट स्कूल और सिविलियंस ने भी वर्ष ख्009 से सर्विस टैक्स का भुगतान नहीं किया था। जिसकी वजह से कैंटोनमेंट बोर्ड में कर्मचारियों की फांकाकशी की नौबत आ रही थी।

काट रहे बिजली, पानी का कनेक्शन

कैंटोनमेंट बोर्ड के बकाया भुगतान न करने वाले सिविलियंस के अलावा गवर्नमेंट बॉडीज के साथ सख्ती से निपटने की कार्रवाई की जा रही है। बकाया भुगतान की नोटिस पहले ही भेजी जा चुकी है। बावजूद इसके किसी भी बकाएदार ने बोर्ड को भुगतान नहीं किया। ऐसे में बोर्ड की ओर से टीम बनाई गई। जिसमें पानी का कनेक्शन काटने के लिए प्लम्बर और बिजली कनेक्शन काटने के लिए लाइनमैन को शामिल किया गया है। जो कि घर घर पहुंचकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहे हैं। कनेक्शन काटे जाने पर कई बकाएदारों ने बोर्ड ऑफिस पहुंचकर बकाए भुगतान की रसीद कटवा ली। ताकि कनेक्शन न कटे। लेकिन गवर्नमेंट बॉडीज पर इसके लिए हाई अथॉरिटीज से बात करने के बाद भुगतान की बात कह रहे हैं। इसलिए उन्हें कुछ दिनों का समय दिया गया है।

वेतन भुगतान की समस्या

करीब एक करोड़ तक के सर्विस टैक्स के भुगतान न होने से बोर्ड कर्मचारियों के वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा था। गौरतलब है कि कैंटोनमेंट बोर्ड में सभी रैंक के अधिकारी और कर्मचारियों की संख्या कुल भ्00 तक है। जिसमें से फोर्थ क्लास के करीब फ्00 कर्मचारियों के वेतन भुगतान पिछले दो वर्षों से होना असंभव था। क्योंकि बोर्ड के पास सभी कर्मचारियों को बांटने के लिए राशि मौजूद नहीं थी। ऐसे में रुक-रुक कर बजट मिलने के बाद पेमेंट किया जा रहा था। ऐसे में उनके घरों में फांकाकशी तक की नौबत आ गई थी। उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए ही सर्विस टैक्स को सख्ती से वसूलने के निर्देश दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive