सेना में सर्जेंट के बेटे के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

-खेलते वक्त टब में गिरा मासूम, हॉस्पिटल में हुई मौत

BAREILLY: जरा सी चूक ने सेना के जवान को जिंदगी भर का दर्द दे दिया है। घर का आंगन जिस मासूम की चहलकदमी से हर वक्त गुलजार रहता था, वह आवाज अब हमेशा के लिए खामोश हो गई है। दर्दनाक घटना एक सबक भी है कि किसी भी स्थिति में मासूम को पल भर के लिए भी अकेला न छोड़ा जाए। दरअसल, घर में खेलते वक्त मासूम पानी से भरे हुए टब में गिर गया। जब तक परिजन देखते तब तक काफी लेट हो गई थी। परिजन भागकर उसको हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।

दर्दनाक हादसा

कैंट एमटीएस कालोनी में शंभु प्रसाद फैमिली के साथ रहते हैं। वह सेना में सार्जेट के पद पर तैनात है। ट्यूजडे की सुबह घर में सब काम में व्यस्त थे, उस दौरान उनका क्क् माह का मासूम बेटा सौरभ खेल रहा था। खेलने के दौरान ही वह पानी से भरे हुए टब के पास पहुंच गया। इसी दौरान वह वह टब में डूब गया। जब घरवालों ने उसको देखा तो कोहराम मच गया। सब, भागकर उसको हॉस्पिटल ले गए, जहा इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।

बेपनाह दर्द

इस घटना से परिजनों को तोड़कर रख दिया है। रो-रोकर आंखें पथरा गई है। समझ में ही नहीं आ रहा कि क्या और कैसे हो गया। बच्चे की मौत की सूचना मिलने पर पहुंचे नकटिया चौकी इंचार्ज कृष्ण गोपाल मिश्रा ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया। परिजन घटना से इस कदर टूट गए हैं कि वह इस मामले में एक भी शब्द बोलने की स्थिति में नहीं है।

टब में डूबने से बच्चे की मौत हो गई थी। सूचना पर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

कृष्ण गोपाल शर्मा, चौकी इंचार्ज नकटिया

Posted By: Inextlive