नामांकन पत्रों की आज होगी जांच 31 जनवरी को नाम वापसी कर सकेंगे प्रत्याशी

(बरेली ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो गई। नामांकन के आखिरी दिन जिले की नौ विधानसभा सीटों पर 86 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। इनमें कांग्रेस के पांच, बसपा के तीन समेत अन्य दलों के प्रत्याशियों ने भी पर्चे भरे। कुछ प्रत्याशियों के डमी कैंडीडेट ने भी नामांकन दर्ज कराया।

नामांकन दर्ज कराया
जिले में 14 फरवरी को जिले की नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। भाजपा और सपा के सभी प्रत्याशी एक दिन पहले ही नामांकन करा चुके हैं। शुक्रवार को आखिरी दिन कांग्रेस के बहेड़ी विधानसभा से संतोष भारती, आंवला विधानसभा से ओमवीर यादव, फरीदपुर विधानसभा से विशाल सागर, शहर विधानसभा से कृष्ण कांत शर्मा, कैंट विधानसभा से हाजी इस्लाम बब्बू ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके साथ ही बसपा के बहेड़ी से आसेराम गंगवार, फरीदपुर सीट से शालिनी ङ्क्षसह और नवाबगंज से मुहम्मद यूसुफ खान ने शुक्रवार को पर्चा दाखिल किया। आखिरी दिन भारतीय सुभाष सेना, आम आदमी पार्टी, जन अधिकारी पार्टी, जन शक्ति एकता पार्टी, बहुजन समयक पार्टी, भारतीय सुभाष सेना, लोग पार्टी, वंचित समाज इंसाफ पार्टी, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, विकास शील इंसान पार्टी, आजाद समाज पार्टी, शिवसेना आदि दलों के प्रत्याशियों ने भी नामांकन कराया। रेखा पटेल ने भोजीपुरा से, शहर सीट पर रागिनी अग्रवाल, कैंट सीट पर प्रवीन ङ्क्षसह ऐरन ने डमी प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा। इसके अलावा सभी विधानसभा सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव लडऩे के लिए नामांकन कराया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके ङ्क्षसह ने बताया कि शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और फिर 31 जनवरी को नाम वापसी कराई जा सकेगी।

Posted By: Inextlive